Adipurush Box Office Collection: सस्ते टिकट से भी नहीं मिला कोई फायदा, 7वें दिन और गिरा फिल्म का कलेक्शन

Adipurush Box Office Collection Day 7: एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं. फिल्म के विवादित डायलॉग और कैरेक्टर्स के लुक्स पर जितना विवाद हुआ उसका असर बॉक्स ऑफिस पर सांप देखने को मिला. शुरुआती 3 दिनों में फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया लेकिन सोमवार से इसका कलेक्शन गिरता चला गया. फिल्म के टिकट को भी सस्ता किया गया लेकिन इसका कोई भी असर दिखाई नहीं दिया. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म में सातवें दिन कितनी कमाई की.
सातवें दिन फिल्म का हुआ इतना कलेक्शन
ओम रावत की फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस (Adipurush Box Office Collection) पर गिरती जा रही है और अब इसके 7वें दिन का भी कलेक्शन आ चुका है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 260.55 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म में अच्छी कमाई की है और इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 410 करोड़ रुपए पहुंच गया है. हालांकि देखना यह होगा कि वीकेंड पर फिल्म कैसा कलेक्शन करती है.
आदिपुरुष का विवादित डायलॉग हुआ चेंज
Kapda Teri Lanka ka 🤣🤣 change kr diya bhai #AadiPurush pic.twitter.com/ESyizPkvsP
— rohit shandil (@rohitshandil171) June 21, 2023
आदिपुरुष के जिस डायलॉग (Adipurush Dialogue Change) को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हुआ अब उस डायलॉग को चेंज कर दिया गया है. फिल्म की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है जिसमें हनुमान जी का विवादित डायलॉग चेंज किया गया है. इस क्लिप में हनुमान जी कहते दिखाई दे रहे हैं कि 'कपड़ा तेरी लंका का... तेल तेरी लंका का... आग भी तेरी लंका की.. और जलेगी भी तेरी लंका'. इससे पहले हनुमान जी का डायलॉग था कि 'कपड़ा तेरे बाप का... तेल तेरे बाप का... आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की'.
6वें दिन हुआ था इतना कलेक्शन
फिल्म आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस (Adipurush Box Office Collection) पर शानदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 90 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था. इसके बाद वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन सोमवार से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है. इस फिल्म में 6वें दिन यानी बुधवार को 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, अब देखना यह होगा कि फिल्म आने वाले वीकेंड तक कितना कलेक्शन कर पाती है.
ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई