Adipurush Copied Scenes: फिल्म के यह सींस हॉलीवुड से हूबहू किए गए कॉपी, आप भी देख कर रह जाएंगे हैरान
Adipurush Copied Scenes: एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है इसे लेकर कोई ना कोई विवाद खड़ा हो रहा. फिल्म के VFX से लेकर किरदारों के लुक्स तक का मजाक बनाया गया. फिल्म का विरोध फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दिया. जिस हिसाब से इस फिल्म से उम्मीदें लगाई जा रही थी उस हिसाब का प्रदर्शन नहीं कर पाई. फिल्म में कई सीन ऐसे हैं जिन्हें हॉलिवुड से कॉपी बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
लंका को हॉलीवुड फिल्म से किया गया कॉपी
पौराणिक कथाओं और ग्रंथों में रावण की लंका को सोने का बताया गया है और पुरानी रामायण में भी लंका को सोने की भी दिखाया गया है लेकिन आदिपुरुष में लंका को काफी डार्क और ग्रेनाइट से बनाया हुआ दिखाया गया है लंका को Marvel फिल्म Thor में एसगार्ड की कॉपी बताया गया है.
हैरी पॉटर फिल्म से चुराया यह किरदार
आदिपुरुष फिल्म में काले कपड़ों में एक पिशाच दिखाया गया है जो हुबहू Harry Potter फिल्म में दिखाए गए पिशाच की तरह लग रहा है. इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म को काफी ट्रोल किया गया.
रावण की सवारी को किया गया कॉपी

पौराणिक कथाओं में रावण की सवारी को पुष्पक विमान दिखाया गया है जिस पर रावण ने सीता माता का हरण किया था लेकिन आदिपुरुष में रावण की सवारी को विशालकाय चमगादड़ के रूप में दिखाया गया है और यह सीन Game of Thrones वेब सीरीज से कॉपी बताया जा रहा है.
सुग्रीव का लुक किया गया कॉपी
आदिपुरुष में वानर सेना में आम बंदरों की जगह चिंपैंजी और गोरिल्ला दिखाए गए हैं. फिल्म में सुग्रीव का चेहरा हूबहू The Planet Of The Apes के सीजर नाम के चिंपैंजी से मिलता जुलता है. दोनों की शक्ल हुबहू एक जैसी है जिसे सोशल मीडिया पर लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं.
रावण की सेना में हुआ झोल

रावण की सेना में दिखाए गए राक्षस The Lord Of The Rings मूवी में दिखाए गए Orcs की तरह नजर आ रहे हैं. इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए. लोगों ने इस सीन को भी कॉपी बताया है.
इंद्रजीत के सीन पर हुआ बवाल
Flash Cameo In Adipurush 🤩 pic.twitter.com/DGSZUnOBZJ
— Flash is Love (@flashIsLove115) June 16, 2023
रामायण में इंद्रजीत यानी मेघनाथ को काफी गलत दिखाया गया है. इंद्रजीत रावण का बेटा था और उसमें कई शक्तियां थी लेकिन आदिपुरुष फिल्म में एक सीन दिखाया गया है जिसमें वह काफी तेज रफ्तार से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस सीन को लोगों ने Marvel मूवी के क्विकसिल्वर कैरेक्टर से मिलता जुलता बताया है.
हनुमान जी के प्रणाम करने के तरीके पर उठे सवाल

फिल्म में जब हनुमान जी अशोक वाटिका में सीता माता से मिलते हैं तो वह अपने दोनों हाथों से उन्हें प्रणाम करते हैं लेकिन आदि पुरुष फिल्म में ऐसा नहीं दिखाया गया. इस फिल्म में हनुमान जी अपना हाथ सीने पर रखते हैं और सीता माता के सामने सर झुकाते हैं. इस सीन को Attack Of Titan एनिमेटेड फिल्म से कॉपी किया गया बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई