Adipurush Dialogue Change: फिल्म का विवादित डायलॉग हुआ चेंज, जाने इस बार क्या बोले बजरंगबली?

 
Adipurush Dialogue Change: फिल्म का विवादित डायलॉग हुआ चेंज, जाने इस बार क्या बोले बजरंगबली?

Adipurush Dialogue Change: एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और जिस डायलॉग को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हो रहा था अब उस डायलॉग को चेंज करने का दावा किया जा रहा है. खबर के मुताबिक 19 जून को फिल्म की फ्री डबिंग शुरू हो गई थी. सोशल मीडिया पर फिल्म की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है जिसमें हनुमान जी के डायलॉग चेंज नजर आ रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं कि इस बार हनुमान जी ने क्या बोला.

इस बार क्या बोले बजरंगबली?

आदिपुरुष के जिस डायलॉग (Adipurush Dialogue Change) को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हुआ अब उस डायलॉग को चेंज कर दिया गया है. फिल्म की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है जिसमें हनुमान जी का विवादित डायलॉग चेंज किया गया है. इस क्लिप में हनुमान जी कहते दिखाई दे रहे हैं कि 'कपड़ा तेरी लंका का... तेल तेरी लंका का... आग भी तेरी लंका की.. और जलेगी भी तेरी लंका'. इससे पहले हनुमान जी का डायलॉग था कि 'कपड़ा तेरे बाप का... तेल तेरे बाप का... आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की'.

WhatsApp Group Join Now

मेकर्स ने नहीं दिया कोई कंफर्मेशन

आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर मेकर्स ने नहीं शेयर किया है बल्कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि सोशल मीडिया पर कई सारे लोग लिख रहे हैं कि फिल्म के डायलॉग चेंज कर दिए गए हैं और वहीं कई फिल्म से जुड़े सोर्सेज का कहना है कि इस के डायलॉग चेंज कर दिए गए हैं.

6वें दिन हुआ मात्र इतना कलेक्शन

फिल्म आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस (Adipurush Box Office Collection) पर शानदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 90 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था. इसके बाद वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन सोमवार से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है. इस फिल्म में 6वें दिन यानी बुधवार को 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 255.30 करोड़ रुपए हो गया है. अब देखना यह होगा कि फिल्म आने वाले वीकेंड तक कितना कलेक्शन कर पाती है.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tags

Share this story