Adipurush: यह है मॉडर्न ज़माने की रामायण, फिल्म के डायलॉग्स में हुआ अभद्र भाषा का प्रयोग

 
Adipurush: यह है मॉडर्न ज़माने की रामायण, फिल्म के डायलॉग्स में हुआ अभद्र भाषा का प्रयोग

Adipurush Dialogue Controversy: एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आखिरकार सिनेमाघरों में कल रिलीज हो गई. फिल्म के वीएफएक्स और किरदारों के लुक पर तो मेकर्स ने काफी काम किया है लेकिन लगता है फिल्म के डायलॉग्स पर मेकर्स ने कुछ खास ध्यान नहीं दिया. फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग सुनने के बाद आप भी यही बोलेंगे कि यह तो मॉडर्न जमाने की रामायण है. फिल्म के डायलॉग ऐसे हैं कि इन्हें सुनने के बाद कोई भी यही बोलेगा कि यह तो मॉडर्न जमाने की भाषा है.

मनोज मुंतशिर ने फिल्म के डायलॉग्स के साथ किया खिलवाड़

आदिपुरुष के डायलॉग फेमस राइटर मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं लेकिन शायद वह यह बात भूल गए की रामायण त्रेता युग की है और उनके डायलॉग एकदम मॉडल जमाने के लग रहे हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम काफी शांत स्वभाव के थे और वहीं दूसरी तरफ रावण बहुत बड़ा ज्ञानी था इन सब किरदारों के मुंह से ऐसे डायलॉग शोभा नहीं देते. भगवान राम माता सीता और बजरंगबली की हिंदू धर्म में पूजा की जाती है और उनके मुंह से ऐसे डायलॉग सुनने के बाद लोगों का गुस्सा फूट रहा है.

WhatsApp Group Join Now

आपको भी सुनाते हैं फिल्म के डायलॉग

फिल्म में जब इंद्रजीत बजरंगबली की पूंछ में आग लगाते हैं तो वह हमसे कहते हैं कि जली ना? अब और जलेगी. बेचारा जिसकी जलती है वही जानता है. बजरंगबली इसका जवाब देते हुआ कहते हैं कपड़ा तेरे बाप का तेल तेरे बाप का आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की.

एक और डायलॉग है जिसमें रावण का एक सैनिक बजरंगबली को अशोक वाटिका में सीता माता से बात करते हुए देख लेता है इसके बाद वह कहता है. ए तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया मरेगा बेटा आज तू अपनी जान से हाथ धो एगा.

यह सारे डायलॉग सुनने के बाद अब आप ही बताइए कि इस भाषा का प्रयोग करना क्या सही है? रामायण के सभी किरदार चाहे वह भगवान राम हो बजरंगबली हो रावण या इंद्रजीत इन सब को ऐसी भाषा का योग करते हुए देखना काफी आश्चर्यजनक लग रहा है और यह हिंदू धर्म की सभ्यता के खिलाफ भी है और लगता है यह बात फिल्म के मेकर्स और मनोज मुंतशिर भूल गए.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tags

Share this story