Adipurush New Poster: हनुमान जयंती के दिन रिलीज हुआ फिल्म का नया पोस्टर, बजरंगबली के लुक को लेकर भड़के लोग

Adipurush New Poster: एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) इस समय काफी चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ था जिसे लेकर सीता माता के लुक पर काफी विवाद हुआ. बात यहां तक बढ़ गई की पूरी कास्ट पर FIR कर दी गई. वहीं कुछ दिन बाद ही हनुमान जयंती के मौके पर फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में भगवान हनुमान का लुक दिखाया गया है. हालांकि लोग हनुमान जी के लुक को लेकर आपत्ति जता रहे हैं.
एक्टर प्रभास ने शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर
आदिपुरुष (Adipurush) में भगवान राम का किरदार निभा रहे एक्टर प्रभास ने हनुमान जयंती के दिन सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें देवदत्त गजानन (Devdutt Gajanan) का लुक रिवील किया गया है. आपको बता दें कि देवदत्त गजानन आदिपुरुष में हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'राम के भक्त और रामकथा के प्राण.. जय पवन पुत्र हनुमान!'.
बजरंगबली के लुक को लेकर लोगों ने जताई आपत्ति
जबसे आदिपुरुष का का टीजर रिलीज हुआ है तब से यह फिल्म विवादों में चल रही है. फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही इस पर विवाद शुरू हो जाता है. एक्टर प्रभास ने जैसे ही फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया लोगों ने उस पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया. किसी ने कहा कि 'यह बजरंगबली को मुगल का लुक क्यों दे दिया' तो कोई कह रहा है 'हमारे बजरंगबली ऐसे बिल्कुल भी नहीं दिखते'. कई लोग तो इस पोस्टर को डिलीट करने की मांग भी कर रहे हैं.
इससे पहले भी हुआ था विवाद
Sindoor hi gayab kar diya
— Surya Yadav (@surya_yadav63) March 31, 2023
biswas nahi ho raha iss sab me @manojmuntashir bhi shamil hai #Adipurush#BoycottAdipurush pic.twitter.com/JIpNrkltcg
फिल्म का नया पोस्टर जबसे रिलीज हुआ है इस पर विवाद ही चल रहा है. लोगों का कहना है कि इस पोस्टर की वजह से हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. कई लोगों का कहना है कि राम भगवान और सीता माता को बेहद ही अलग तरीके से दर्शाया गया है जो की आपत्तिजनक है. फिल्म के निर्देशक सहित बाकी की स्टार कास्ट के ऊपर एफ आई आर दर्ज हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार सनातन धर्म के संत संजय दीनानाथ तिवारी ने साकीनाका पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई