Adipurush New Poster: रामनवमी के दिन सामने आया आदिपुरुष का नया पोस्टर, पब्लिक बोली 'यह तो कॉपी…

 
Adipurush New Poster: रामनवमी के दिन सामने आया आदिपुरुष का नया पोस्टर, पब्लिक बोली 'यह तो कॉपी…

Adipurush New Poster: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prashas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. आज रामनवमी है और इस शुभ अवसर पर आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. आपको बता दें कि इससे पहले आदिपुरुष को लेकर काफी विवाद हो चुका है और साथ ही साथ लोगों ने इस फिल्म के VFX का भी जमकर मजाक उड़ाया था. फिल्म के नए पोस्टर पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आदिपुरुष का नया पोस्टर आया सामने

हाल ही में एक्ट्रेस कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर (Adipurush New Poster) शेयर किया है. इस पोस्टर में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म का यह पोस्टर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में 'लिखा मंत्रों से बढ़के तेरा नाम जय श्री राम'. हालांकि कुछ लोग फिल्म का यह पोस्टर बेहद पसंद कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं. कोई कह रहा है 'यह तो भगवान राम के पोस्टर की कॉपी है' तो कोई कह रहा है 'वीएफएक्स सही करो'.

WhatsApp Group Join Now

इस दिन रिलीज होगी आदिपुरुष

सोशल मीडिया पर एक्टर प्रभास ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें 'श्री राम काज करने को आतुर' लिखा हुआ है और उसके नीचे 150 डेज टू गो लिखा है और आखिर में आदिपुरुष (Adipurush) का टाइटल लिखा हुआ है. इस पोस्टर के जरिए साफ पता चलता है कि फिल्म 150 दिन यानी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज (Release Date) की जाएगी. बताया जा रहा है कि फिल्म का VFX शानदार होने वाला है.

फिल्म के VFX का उड़ाया गया था मजाक

टीजर देखने के बाद यूजर फिल्म के बीएफएक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर उसका मजाक बना रहे हैं. फिल्म को लेकर लोग कह रहे हैं कि यह कार्टून फिल्म लग रही है. एक यूज़र ने तो यहां तक कह दिया कि आदिपुरुष का टीजर देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि ब्रह्मास्त्र ने बीएफ एक्स पर बहुत मेहनत की है. टीजर को देखने के बाद लोग यहां तक कह रहे हैं कि इससे अच्छी तो कार्टून फिल्म है. एक यूजर ने लिखा कि बड़े बजट की कार्टून फिल्म.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tags

Share this story