Adipurush Poster Trolled: आदिपुरुष के नए पोस्टर पर मचा बवाल, मां सीता की मांग से गायब सिंदूर पर भड़के लोग

Adipurush Poster Trolled: एक्टर प्रभास (Prashas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है और पोस्टर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. फिल्म का पोस्टर रिलीज हुए अभी एक ही दिन हुआ है और इस पर लोगों ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया है. इस फिल्म में श्री राम, लक्ष्मण, सीता माता और बजरंगबली दिखाई दे रहे हैं. कई सारे यूजर्स मेकर्स पर आरोप लगा रहे हैं कि इस पोस्टर में कुछ चीजें गलत दर्शाई गई हैं.
आदिपुरुष के नए पोस्टर पर छिड़ा विवाद
Sindoor hi gayab kar diya
— Surya Yadav (@surya_yadav63) March 31, 2023
biswas nahi ho raha iss sab me @manojmuntashir bhi shamil hai #Adipurush#BoycottAdipurush pic.twitter.com/JIpNrkltcg
रामनवमी के दिन आदिपुरुष (Adipurush) का नया पोस्टर (Poster) रिलीज किया गया और यह पोस्टर रिलीज होते ही विवादों में आ गया है. कई सारे यूजर्स पोस्टर को देखकर खुशी जता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस पर आपत्ति भी जता रहे हैं. एक यूजर ने आरोप लगाते हुए एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उसने दिखाया है कि सीता मां की मांग से सिंदूर ही गायब कर दिया है. उसने लिखा 'सिंदूर ही गायब कर दिया विश्वास नहीं हो रहा है इस सब में मनोज मुंतशिर भी शामिल हैं'.
इस दिन रिलीज की जाएगी आदिपुरुष
सोशल मीडिया पर एक्टर प्रभास ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें 'श्री राम काज करने को आतुर' लिखा हुआ है और उसके नीचे 150 डेज टू गो लिखा है और आखिर में आदिपुरुष (Adipurush) का टाइटल लिखा हुआ है. इस पोस्टर के जरिए साफ पता चलता है कि फिल्म 150 दिन यानी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज (Release Date) की जाएगी. बताया जा रहा है कि फिल्म का VFX शानदार होने वाला है.
रावण के लुक को मुस्लिम धर्म से जोड़ा था
फिल्म आदिपुरुष का टीजर (Adipurush Teaser) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ऐसा लग रहा है कि लोग इस फिल्म के टीजर से खुश नहीं हैं. जिसे देखने के बाद लोग सैफ अली खान के रावण लुक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. रामायण में रावण को शिव भक्तों के रूप में दिखाया गया है लेकिन आदि पुरुष में सैफ अली खान एक खूंखार मुगल शासक की तरह दिखाई दे रहे हैं. सैफ अली खान के श्लोक को लोग अलाउद्दीन खिलजी, मोहम्मद गजनी, रिजवान और कई मुस्लिम नाम से ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई