Adipurush New Song: आदिपुरुष का 'जय श्री राम' गाना सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे, लिरिक्स के साथ एक-एक सीन है जबरदस्त

 
Adipurush New Song: आदिपुरुष का 'जय श्री राम' गाना सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे, लिरिक्स के साथ एक-एक सीन है जबरदस्त

Adipurush New Song: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म पर तमाम विवाद हुए लेकिन इस फिल्म को लेकर क्रेज नहीं खत्म हुआ. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का दिल जीत लिया और अब फिल्म का नया गाना जय श्री राम (Jai Shri Ram) हो गया है. इसका म्यूजिक और लिरिक्स सुनने के बाद आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ऑडियो के साथ साथ इस गाने का वीडियो भी काफी सुंदर है.

'जय श्री राम' गाना सुन फैंस हुए मंत्रमुग्ध

फिल्म आदिपुरुष का नया गाना (Adipurush New Song) जय श्री राम (Jai Shri Ram) रिलीज हो चुका है और यह गाना सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने के लिरिक्स जितने पावरफुल है इसका वीडियो भी उतना ही जबरदस्त है. इस गाने को मनोज मुंतसिर शुक्ला ने लिखा है और इस गाने मी म्यूजिक अजय अतुल की शानदार जोड़ी ने दिया है. कादीपुर स्टेज गाने को एक बड़े इवेंट के साथ रिलीज किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

ट्रेलर ने मचाई थी धूम

https://youtu.be/scNmYjoR-qM

आदिपुरुष के ट्रेलर (Adipurush Trailer) की शुरुआत 'मंगल भवन अमंगल हारी' भजन से होती है. इसके बाद एक बैकग्राउंड वॉइस ओवर दिया गया है जिसमें भगवान राम की महिमा का बखान गया है. वॉइस ओवर के साथ-साथ ट्रेलर में प्रभास 'श्री राम' के रूप में नजर आते हैं. इस ट्रेलर के VFX काफी दमदार हैं और सभी किरदार काफी जबरदस्त दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर रिलीज होते ही इस पर लाखों में व्यूज आ चुके हैं. लोग इस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

क्या है फिल्म का बजट

ओम रावत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष का बजट (Adipurush Budget) 600 करोड़ रुपए है. इस फिल्म में अकेले एक्टर प्रभास ने 100 करोड रुपए फीस ली है. जिस फिल्म का बजट 600 करोड़ है उसे अगर सुपरहिट होना है तो कम से कम 1000 करोड रुपए कमाने होंगे. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो आदि पुरुष को तभी सक्सेसफुल माना जाएगा जब यह फिल्म 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई करेगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म चाहे जितनी भी अच्छी हो उसे हिट नहीं माना जाएगा.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tags

Share this story