Adipurush Trailer: रिलीज से पहले लीक हुआ आदिपुरुष का ट्रेलर, स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हुई बड़ी गड़बड़

Adipurush Trailer: एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन(Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का ट्रेलर आज यानी मंगलवार को रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर रिलीज करने से 1 दिन पहले इस की स्पेशल स्क्रीनिंग थियेटर्स में रखी गई और वहां पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सोशल मीडिया पर स्थित कई सारे वीडियो वायरल हुए. प्रभास खुद इस खास मौके पर पहुंचे और फैंस का अभिवादन भी किया. लेकिन शायद मेकअप का ध्यान एक चीज पर नहीं गया.
Once RGV Said Ground Level Lo #Prabhas Is Biggest Star In India 🔥⚡
— SATHISH BILLA 2.0 😈 (@Chill_Sattix_) May 8, 2023
Again And Again And Again Rebalodu Making It Real💥
Celebrations Lo REBELs >>> Any 🤙#AdipurushTrailer #Adipuruah 👑🏹🙏 pic.twitter.com/23kn4je9n0
मेकर्स ने लिया एक्शन
It is time we relive the era of Lord Shree Ram 🏹🕉️
— Adipurush 🏹🕉️ (@BadraRj2) May 8, 2023
Jai Shree Ram 🔥🔥🔥🔥
Full trailer 🔥🏹🕉️#AdipurushTrailer @PrabhasRaju #SaifAliKhan #KritiSanon pic.twitter.com/GgCUZxpNcM
ट्रेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे फैंस के पास मोबाइल फोंस थे और उन्होंने उस फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. जहां कुछ लोगों ने ट्रेलर की छोटी-छोटी वीडियो शेयर की वहीं कुछ लोगों ने तो ट्विटर पर पूरा ट्रेलर ही शेयर कर दिया. फिल्म के मेकर्स ने इस पर जबरदस्त एक्शन लेते हुए सारे ट्विट्स को बंद करवा दिया जिसमें ट्रेलर के वीडियो या फिर पूरा ट्रेलर दिखाया गया था.
70 देशों में लॉन्च होगा आदिपुरुष का ट्रेलर
ट्रेंड एनालिसिस तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि आदिपुरुष (Adipurush) का ट्रेलर 70 देशों में लांच किया जाएगा. आज से 3 दिन बाद यानी 9 मई 2023 को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. फिल्म अगले महीने 16 जून 2023 को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म को ग्लोबल लेवल तक ले जाने के लिए फिल्म के मेकर्स पूरी जान लगा रहे हैं. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई