Adipurush Trailer Out: 'मंगल भवन अमंगल हारी' भजन से हुई ट्रेलर की शुरुआत, सभी किरदार हैं दमदार

Adipurush Trailer Out: जिसका सबको इंतजार था वह पल आखिर आ ही गया. एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष आदिपुरुष (Adipurush) का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है और यह ट्रेलर काफी धमाल मचा रहा है और फैंस इस ट्रेलर को बेहद पसंद कर रहे हैं. इस ट्रेलर को टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज किया गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज होते ही इसके चर्चे होने लगे और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बेहद ही शानदार है आदिपुरुष का ट्रेलर
आदिपुरुष के ट्रेलर (Adipurush Trailer) की शुरुआत 'मंगल भवन अमंगल हारी' भजन से होती है. इसके बाद एक बैकग्राउंड वॉइस ओवर दिया गया है जिसमें भगवान राम की महिमा का बखान गया है. वॉइस ओवर के साथ-साथ ट्रेलर में प्रभास 'श्री राम' के रूप में नजर आते हैं. इस ट्रेलर के VFX काफी दमदार हैं और सभी किरदार काफी जबरदस्त दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर रिलीज होते ही इस पर लाखों में व्यूज आ चुके हैं. लोग इस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ट्रेलर आउट होने से पहले लीक हुआ था वीडियो
It is time we relive the era of Lord Shree Ram 🏹🕉️
— Adipurush 🏹🕉️ (@BadraRj2) May 8, 2023
Jai Shree Ram 🔥🔥🔥🔥
Full trailer 🔥🏹🕉️#AdipurushTrailer @PrabhasRaju #SaifAliKhan #KritiSanon pic.twitter.com/GgCUZxpNcM
ट्रेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे फैंस के पास मोबाइल फोंस थे और उन्होंने उस फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. जहां कुछ लोगों ने ट्रेलर की छोटी-छोटी वीडियो शेयर की वहीं कुछ लोगों ने तो ट्विटर पर पूरा ट्रेलर ही शेयर कर दिया. फिल्म के मेकर्स ने इस पर जबरदस्त एक्शन लेते हुए सारे ट्विट्स को बंद करवा दिया जिसमें ट्रेलर के वीडियो या फिर पूरा ट्रेलर दिखाया गया था.
ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई