Adipurush: भगवान राम के अवतार में लौटेंगे प्रभास, इस तारीख को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर!
Adipurush: एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) कई सारे विवादों में आ चुकी है लेकिन इस फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट कम नहीं हुई. जितने लोग इसका विरोध कर रहे हैं उससे कई ज्यादा लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म से जुड़े कई सारे पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं. इंपोस्टर में राम भगवान सीता माता और लक्ष्मण जी का रूप दिखाया गया है, जिन पर कई विवाद हो चुके हैं. अब फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.
इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आदिपुर का ट्रेलर 9 मई को रिलीज किया जा सकता है. वेबसाइट के अनुसार सूत्रों से पता चला है कि 9 मई कि शाम को एक खास इवेंट के साथ मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. खबरों के अनुसार फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट के आसपास का होगा हालांकि अभी मेकर्स और फिल्म की स्टार कास्ट की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
इससे पहले रिलीज हुआ था यह पोस्टर
एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म आदिपुरुष का नया मोशन पोस्टर (Adipurush New Motion Poster) फैंस के साथ शेयर किया था. इस पोस्टर में राम सिया राम का ऑडियो सुनाई दे रहा था और पोस्टर में कृति सेनन सीता माता के किरदार में दिखाई दे रही थीं. पोस्टर में उन्होंने भगवा रंग की साड़ी पहनी हुई थीं और उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे. बैकग्राउंड में भगवान राम का किरदार निभा रहे प्रभास हाथ में धनुष लिए खड़े थे. इस पोस्टर को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया था.
फिल्म का होगा वर्ल्ड प्रीमियर
एक्ट्रेस कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म आदिपुरुष का वर्ल्ड प्रीमियर (Adipurush World Premiere) ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल 2023 (Tribeca Film Festival 2023) में होगा. यह फेस्टिवल अमेरिका के न्यूयॉर्क में 7 से 18 जून तक होगा इसी बीच 13 जून को फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर भी होगा. आपको बता दें कि यह बेहद गर्व की बात है कि फिल्म का प्रीमियर इतने बड़े मंच पर हो रहा है. इस बात की जानकारी मिलते ही फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे.
ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई