Adipurush: फिल्म के मेकर्स ने आदिपुरुष को लेकर किया बड़ा ऐलान, वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार हो चुकी है फिल्म

 
Adipurush: फिल्म के मेकर्स ने आदिपुरुष को लेकर किया बड़ा ऐलान, वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार हो चुकी है फिल्म

Adipurush World Premiere: एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. हालांकि फिल्म को लेकर कई विवाद हो चुके हैं लेकिन लोगों मैं इस फिल्म को लेकर अभी भी काफी एक्साइटमेंट है. वहीं अब फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी. इस फिल्म का प्रीमियर ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल 2023 (Tribeca Film Festival 2023) में होने जा रहा है और इसकी जानकारी खुद फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर दी है.

वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है आदिपुरुष

एक्ट्रेस कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म आदिपुरुष का वर्ल्ड प्रीमियर (Adipurush World Premiere) ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल 2023 (Tribeca Film Festival 2023) में होगा. यह फेस्टिवल अमेरिका के न्यूयॉर्क में 7 से 18 जून तक होगा इसी बीच 13 जून को फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर भी होगा. आपको बता दें कि यह बेहद गर्व की बात है कि फिल्म का प्रीमियर इतने बड़े मंच पर हो रहा है. इस बात की जानकारी मिलते ही फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे.

WhatsApp Group Join Now

बजरंगबली के लुक को लेकर लोगों ने जताई थी आपत्ति

जबसे आदिपुरुष का का टीजर रिलीज हुआ है तब से यह फिल्म विवादों में चल रही है. फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही इस पर विवाद शुरू हो जाता है. एक्टर प्रभास ने जैसे ही फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया लोगों ने उस पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया. किसी ने कहा कि 'यह बजरंगबली को मुगल का लुक क्यों दे दिया' तो कोई कह रहा है 'हमारे बजरंगबली ऐसे बिल्कुल भी नहीं दिखते'. कई लोग तो इस पोस्टर को डिलीट करने की मांग भी कर रहे हैं.

इससे पहले भी हुआ था विवाद

फिल्म का नया पोस्टर जबसे रिलीज हुआ है इस पर विवाद ही चल रहा है. लोगों का कहना है कि इस पोस्टर की वजह से हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. कई लोगों का कहना है कि राम भगवान और सीता माता को बेहद ही अलग तरीके से दर्शाया गया है जो की आपत्तिजनक है. फिल्म के निर्देशक सहित बाकी की स्टार कास्ट के ऊपर एफ आई आर दर्ज हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार सनातन धर्म के संत संजय दीनानाथ तिवारी ने साकीनाका पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tags

Share this story