Adipurush Worldwide Collection: दुनिया भर में फिल्म ने किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हुई इतनी कमाई

Adipurush Worldwide Collection: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और विरोध के चलते इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन ब दिन गिरता जा रहा है. फिल्म के डायलॉग्स और कैरेक्टर्स के लुक्स को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है और इसका असर फिल्म के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ दिखाई दे रहा है. वहीं दुनिया भर में इस फिल्म में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. चलिए आपको भी बताते हैं कि फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है.
दुनिया भर में फिल्म ने किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार
फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) जबसे रिलीज हुई है इस पर काफी विवाद चल रहा है और लोगों में इसके डायलॉग्स को लेकर काफी गुस्सा है. हालांकि फिल्म दुनिया भर में अच्छी कमाई कर रही है और इसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. एक्ट्रेस कृति सेनन ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने 5 दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन शेयर किया जिसमें फिल्म ने 395 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और इसके अगले ही दिन फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
6वें दिन हुआ मात्र इतना कलेक्शन
फिल्म आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस (Adipurush Box Office Collection) पर शानदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 90 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था. इसके बाद वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन सोमवार से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है. इस फिल्म में 6वें दिन यानी बुधवार को 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 255.30 करोड़ रुपए हो गया है. अब देखना यह होगा कि फिल्म आने वाले वीकेंड तक कितना कलेक्शन कर पाती है.
ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई