Amitabh Bachchan Injury: हैदराबाद में प्रोजेक्ट K की शूटिंग के दौरान जख्मी हुए बिग बी, पसलियों में आई चोट

  
Amitabh Bachchan Injury: हैदराबाद में प्रोजेक्ट K की शूटिंग के दौरान जख्मी हुए बिग बी, पसलियों में आई चोट

Amitabh Bachchan Injury: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट K (Project K) की शूटिंग के दौरान पायल हो गए हैं. एक्टर ने सोमवार को अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी दी है. इस समय मिता बच्चन अपने घर मुंबई में आराम कर रहे हैं. प्रोजेक्ट ‌K में अमिताभ बच्चन साउथ एक्टर प्रभास के साथ नजर आएंगे एक एक्शन सीन के दौरान एक्टर की पसलियों में चोट लग गई. हैदराबाद में पहले उनका चेकअप किया गया उसके बाद उन्हें मुंबई भेज दिया गया

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के जरिए दी जानकारी

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा की रिब केज में मांसपेशी फट गई है शूटिंग को रोक दिया गया है पट्टी बंध गई है और इलाज किया जा रहा है काफी ज्यादा दर्द हो रहा है उन्होंने आगे लिखा कि हिलने डुलने में ‌ तकलीफ हो रही है सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है उन्होंने आगे बताया कि इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाइयां दी गई है ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे.

जलसा पर फैंस से नहीं मिल पाएंगे बिग बी

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता तब तक के लिए सारा कामकाज रोक दिया गया है. मैं जलसा मैं आराम कर रहा हूं जरूरी चीजों के लिए थोड़ा बहुत चलूंगा उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह कहना बहुत मुश्किल है कि मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वह वहां ना आएं. उन्होंने कहा कि आप उन लोगों को भी बता दें जो जलसा आने की योजना बना रहे इसके अलावा बाकी सब कुछ ठीक है.

ये भी पढ़ें: विरासत में मिली थी राजू को हंसाने की कला, इसके दम पर बनाई इतने करोड़ की संपत्ति

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी