Amitabh Jaya 50th Anniversary: इस फिल्म से बढ़ी थी अमिताभ और जया के बीच नजदीकियां, रेखा से बना ली थी दूरी

 
Amitabh Jaya 50th Anniversary: इस फिल्म से बढ़ी थी अमिताभ और जया के बीच नजदीकियां, रेखा से बना ली थी दूरी

Amitabh Jaya 50th Anniversary: कहते हैं की जोड़ी ऊपर वाला बनाता है और वह अमीरी गरीबी जात पात रुतबा कुछ भी नहीं देखता. ऐसी ही प्रेम कहानी है जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की. यह बात है 1970 की जब अमिताभ बच्चन ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और वह फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ जया उस समय की सुपरस्टार थीं. जया और अमिताभ की प्रेम कहानी पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में पहली मुलाकात से शुरू हुई थी. चलिए आपको भी बताते हैं दोनों का शादी तक का सफर.

इस फिल्म से करीब आए अमिताभ और जया

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) सबसे पहले बंसी बिरजू फिल्म में साथ नजर आए थे लेकिन दोनों की बॉन्डिंग 1971 में आई फिल्म गुड्डी से हुई थी. उसी साल एक और फिल्म आई थी एक नजर जिसमें दोनों एक दूसरे के और करीब आ गए थे. इसके बाद फिल्म बावर्ची से दोनों का कलेक्शन और भी मजबूत होता चला गया और फिर 1973 में आई जंजीर फिल्म मैं दोनों की केमिस्ट्री इस हद तक पहुंच गई कि दोनों ने एक दूसरे के साथ सात जन्मों का बंधन निभाने का फैसला कर लिया.

WhatsApp Group Join Now

कैसे हुई अमिताभ और जया की शादी?

फिल्म जंजीर उस समय सुपरहिट रही थी और इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बीच का रिश्ता काफी मजबूत हो गया था. दरअसल जंजीर फिल्म की सक्सेस के बाद फिल्म की पूरी टीम विदेश जाने वाली थी लेकिन उसी वक्त अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को जया और अमिताभ के बारे में पता चल गया था और उन्होंने दोनों के बीच शादी की शर्त रख दी. बस फिर पिता की बात मानकर दोनों ने खुशी-खुशी एक दूसरे के साथ शादी कर ली.

रेखा से यूं बढ़ती गईं दूरियां

एक ऐसा भी दौर आया था जब अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम जोड़ा जाने लगा था. दोनों के अफेयर के चर्चे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में आग की तरह फैल चुके थे. जया बच्चन को जब इसके बारे में पता चला तो वह भी हैरान रह गई थीं. एक बार अमिताभ बच्चन अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के कारण शहर से बाहर गए हुए थे पर इसी दौरान जया ने रेखा को खाने पर अपने घर बुलाया.

रेखा को लगा था कि वह उनसे अमिताभ के बारे में बात करेंगे और उल्टा सीधा सुनाएंगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और जया बच्चन ने रेखा से काफी अच्छे से बात की और आदर सत्कार किया लेकिन खाना खाकर जब रेखा अपने घर वापस जा रही थी तब जया मैं उनसे बोला कि मैं अमित आपको अभी नहीं छोड़ने वाली. इस बात से साफ हो गया था कि जया अमिताभ बच्चन को किसी के साथ नहीं देखना चाहतीं.

ये भी पढ़ें: विरासत में मिली थी राजू को हंसाने की कला, इसके दम पर बनाई इतने करोड़ की संपत्ति

Tags

Share this story