Anupamaa Spoiler Alert: जानिए अनुपमा ने शाह हाउस में क्यों बांटे रसगुल्ले

नई दिल्ली: छोटे पर्दे के बड़े शो 'Anupamaa' की कहानी एक नया मोड़ लेने वाली है। चलिए आपको आज का स्पोइलर देते है।
शो में अब तक आपने देखा कि वनराज, अनुज का बिसिनेस ऑफर अनुपमा को मिलने पर घर में हंगामा करता है। अनुपमा के चरित्र पर तरह- तरह के सवाल उठाता है और उसे खड़ी- खोटी सुनाता है। अनुपमा यह अपमान सहन नहीं करती है और वनराज को मुंह तोड़ जवाब देती है। जहां अनुपमा का आत्मविश्वास साफ- साफ नजर आता है।
अब आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की बा भी अनुपमा के चरित्र पर यह बोल कर लांछन लगाती है कि अनुज और उसका काका हमारे घर रोज़- रोज़ क्या करने आते है, जब उन्हें कोई बुलाता नहीं है। यह कहकर बा, अनुपमा से कहती है की वो अनुज के इस ऑफर को नाकार दे। जहां परितोष,काव्या, वनराज और बा अनुपमा से ऑफर नाकरने के लिए दवाब बनाते है वही किंजल, समर और बापूजी अनुपमा का आत्मविश्वास बढ़ाते है।
अनुपमा ये फैसला लेती है कि वो ये डील को इंकार कर देगी क्योकि इसी में सबकी खुशी है। लेकिन समर और किंजल, बापूजी से कहते है की वो अनुपमा को समझाए और सही फैसला लेने में मदद करें। बापूजी देविका से बात कर के उसे कहते है की वो अनुपमा को आखिर फैसला लेने में मदद करें। यह सुनते ही देविका अकैडेमी पहुंचती है और अनुपमा का मनोबल बढाती है। फिर अनुपमा घर पहुंचती है और पुरे घर को मिठाई खिलाती है। जब वनराज उससे रसगुल्ले का कारण पूछते है तो अनुपमा बताती है कि उसने अनुज के ऑफर को स्वीकार कर लिया है। यह सुनकर बा और वनराज चौक उठते है। अब देखना बहुत दिलचस्प होगा की वनराज और काव्य, अनुपमा को नीचा दिखाने के लिए किस हद तक गिरते है और घर में अनुपमा के प्रति किस- किस के कान भरते है।

ये भी पढ़े: अनुपमा के चरित्र पर वनराज ने उठाई ऊंगली तो मिला मुंह तोड़ जवाब