Arun Govil On Adipurush: रामायण के साथ खिलवाड़ होता देख भड़के पुरानी रामायण के 'श्री राम', बोले 'मैं इस तरह की भाषा…

 
Arun Govil On Adipurush: रामायण के साथ खिलवाड़ होता देख भड़के पुरानी रामायण के 'श्री राम', बोले 'मैं इस तरह की भाषा…

Arun Govil on Adipurush: जबसे फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब से यह फिल्म विवादों से घिरी हुई है और अब फिल्म के रिलीज होने के बाद इसके VFX और डायलॉग्स पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. हिंदू धर्म में रामायण का काफी ज्यादा महत्व है और मेकर्स ने यह बात ध्यान में ना रखते हुए इसे गलत ढंग से दिखाया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं वहीं अब रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण में 'श्री राम' का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) ने भी इस पर अपना गुस्सा जताया है.

आदिपुरुष पर भड़के पुरानी रामायण के श्री राम

ओम रावत की आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर काफी विवाद चल रहा है इसी बीच रामानंद सागर की रामायण में श्री राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल का एक बयान सामने आया है जिसमें वह रामायण के साथ खिलवाड़ करने पर अपना गुस्सा जता रहे हैं. अरुण गोविल ने हाल ही में एक चैनल पर इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहां की 'रामायण हमारी पौराणिक धरोहर है और इसके साथ खिलवाड़ ना किसी को करना चाहिए और ना हमें किसी को करने देना चाहिए'.

WhatsApp Group Join Now

एक्टर ने आगे बोला कि 'रामायण एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें बदलाव करना या इसे अलग ढंग से पेश करना सभी हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत करना होगा'. उन्होंने कहा कि 'कुछ फिल्म मेकर्स क्रिएटिविटी के नाम पर इसमें बदलाव करके हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं'. उन्होंने कहा कि 'ऐसी भाषा का प्रयोग करना काफी निंदनीय है और मैं इसका विरोध करता हूं'.

काठमांडू में क्यों बैन हुई आदिपुरुष?

नेपाल की राजधानी काठमांडू में आदिपुरुष पर पूरी तरीके से बैन (Adipurush Ban in Kathmandu) लगा दिया है. काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने आदि पुरुष के एक सीन पर आपत्ति जताई है जिसमें सीता माता को भारत की बेटी बताया गया है. इसके चलते मेयर ने फिल्म के प्रदर्शन पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है और शहर के हर एक सिनेमाघर को हिदायत दी गई है कि जब तक यह सीन फिल्म से नहीं हटाया जाएगा तब तक किसी भी सिनेमाघर में इस फिल्म को नहीं दिखाया जाएगा.

फिल्म के डायलॉग्स को लेकर भी मचा बवाल

आदिपुरुष के डायलॉग फेमस राइटर मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं लेकिन शायद वह यह बात भूल गए की रामायण त्रेता युग की है और उनके डायलॉग एकदम मॉडर्न जमाने के लग रहे हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम काफी शांत स्वभाव के थे और वहीं दूसरी तरफ रावण बहुत बड़ा ज्ञानी था इन सब किरदारों के मुंह से ऐसे डायलॉग शोभा नहीं देते. भगवान राम माता सीता और बजरंगबली की हिंदू धर्म में पूजा की जाती है और उनके मुंह से ऐसे डायलॉग सुनने के बाद लोगों का गुस्सा फूट रहा है.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tags

Share this story