Asin Divorce: एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री, क्या 7 साल बाद अलग होंगे दोनों के रास्ते?

Asin Divorce: साउथ सिनेमा से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस असिन (Asin) इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति राहुल शर्मा (Rahul Sharma) संग सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शादी तक की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. यह खबर सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान हो रहे हैं कि क्या उनके और उनके पति के बीच सब कुछ ठीक है या नहीं?
असिन ने डिलीट की पति संग सारी तस्वीरें
एक्ट्रेस असिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति राहुल शर्मा संग सारी तस्वीरें डिलीट कर दी है हालांकि उन्होंने बस एक फोटो नहीं डिलीट की है जो उनके और राहुल के रिसेप्शन पार्टी की है. इन तस्वीरों में दोनों के अलावा दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर भी दिखाई दे रहे हैं क्योंकि यह पोस्ट एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर के निधन के समय शेयर किया था और इसमें तीन तस्वीर हैं जिसमें एक तस्वीर में ऋषि कपूर, असिन और उनके पति राहुल दिखाई दे रहे हैं.
अक्षय कुमार ने करवाई थी असल और राहुल की मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब एक्ट्रेस असिन, अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 2 की शूटिंग के लिए ढाका जा रही थीं तब उनकी मुलाकात राहुल से हुई थी. एक्टर अक्षय कुमार ने दोनों की मुलाकात करवाई थी और उन्होंने असिन से यह भी कहा था कि वह राहुल को डेट करें. हालांकि तब असिन ने उनकी बात नहीं मानी थी लेकिन जब एक्ट्रेस को यह पता चला कि जिस प्राइवेट जेट में वह जा रही थीं वह राहुल का था तब वह राहुल पर फिदा हो गईं और उनके साथ अपना नंबर एक्सचेंज किया. साल 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. एक्ट्रेस ने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.