Avatar 2 Box Office: 'अवतार 2' की आंधी में उड़ी 'दृश्यम 2', रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' का हुआ बंटाधार

Avatar 2 Box Office: जींस कैमरन की फिल्म अवतार 2 (Avatar 2) छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए मात्र 10 दिन हुए हैं और इंडिया में इस फिल्म ने अब तक 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. अब इसके 11 दिन का कलेक्शन भी आ चुका है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म इतनी तेजी से भाग रही है कि इसके सामने अजय देवगन की दृश्यम 2 (Drishyam 2) और रणवीर सिंह की सर्कस (Circus) एक नहीं पाई.
अब तक 2 की आंधी में उड़ी दृश्यम 2 और सर्कस
फिल्म अवतार 2 (Avatar 2) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रेल गाड़ी की रफ्तार से दौड़ रही है और अब इसके 11 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ चुका है. इस फिल्म में अपने 11 दिन में 12 करोड़ का कलेक्शन किया है. Sacnik की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने सोमवार को 12 करोड रुपए का कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 193 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया था.
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने सोमवार को 75 का ही कलेक्शन किया. हालांकि क्रिसमस वाले दिन इस फिल्म को थोड़ा सा फायदा मिला जहां इसने 1.67 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म ने अब तक 228 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है. दृश्यम 2 लोगों को काफी पसंद आई और कमाल की बात यह है कि यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है
'अवतार 2' की आंधी में उड़ी 'सर्कस'
जेम्स कैमरॉन की फिल्म अवतार 2 जबसे इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है इस इसने बाकि फिल्में को बॉक्स ऑफिस पर टिकने ही नहीं दिया. हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस (Circus) रिलीज हुई है, यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरीके से पिट गई. फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थी लेकिन इस फिल्म में दर्शकों को निराश किया.