Bholaa: इतने बजट में बनी है अजय देवगन की भोला, दमदार वीएफएक्स और जबरदस्त एक्शन सींस से फिल्म होगी हिट
Bholaa: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म भोला (Bholaa) का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में अजय देवगन जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं वही तब्बू भी एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है.
क्या है फिल्म भोला का बजट?
भोला सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है आपको बता दें कि भोला 50 करोड़ के बजट में बनी है और उम्मीदें लगाई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन करेगी.
अजय देवगन ने शेयर किया फिल्म का ट्रेलर
अजय देवगन की फिल्म भोला (Bholaa) धमाल मचाने आ रहे हैं और आज फिल्म का ट्रेलर (Trailer) रिलीज हुआ है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ट्रेलर में अजय देवगन कभी बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं तो कभी दुश्मनों के छक्के छुड़ा दे दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में तब्बू एक बार फिर से पुलिस वाली का किरदार निभा रही हैं और उनका किरदार काफी जबरदस्त दिखाई दे रहा है. इन दोनों के अलावा फिल्म में राय लक्ष्मी दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
इस तमिल फिल्म का रीमेक है बोला
अजय देवगन द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 2019 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है. आपको बता दें कि फिल्म कैथी को लोकेश कनकराज द्वारा डायरेक्ट किया गया था. इसी फिल्म की कहानी अजय देवगन हिंदी में लेकर आ रहे हैं. अजय देवगन की फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी है और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 30 मार्च 2023 को धमाल मचाएगी.
ये भी पढ़ें: Critics Choice Awards 2023: एक बार फिर से RRR ने दुनिया भर में दिखाया अपना जलवा, इस ख़िताब को किया अपने नाम