Bholaa Box Office: धीमी रफ्तार से 70 करोड़ के पार पहुंची अजय देवगन की फिल्म, जानिए कितना हुआ कलेक्शन

 
Bholaa Box Office: धीमी रफ्तार से 70 करोड़ के पार पहुंची अजय देवगन की फिल्म, जानिए कितना हुआ कलेक्शन

Bholaa Box Office: अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म भोला (Bholaa) बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है लेकिन यह धीरे-धीरे 100 करोड़ के क्लब के करीब पहुंच रही है. यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज की गई थी जिसके बाद एवरेज कमाई करते हुए इस फिल्म में 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं अगर हम बात करें साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म दसारा (Dasara) की तो इसने भोला को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है.

70 करोड़ के पार पहुंची भोला

अजय देवगन की फिल्म भोला ने बॉक्स ऑफिस (Bholaa Box Office) पर पहले दिन 11.2 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही है और इसने 11वें दिन 3.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इसी के साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 70 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है. जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है उस हिसाब से अगर फिल्म एक और हफ्ता टिकी रही तो यह 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now

साउथ फिल्म से चल रही पीछे

जहां एक तरफ भोला बेहद धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म दसारा कभी भी भोला से आगे चल रही है. इस फिल्म में 11 दिन 2.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है जिसके साथ ही इसका टोटल कलेक्शन 75.20 करोड़ रुपए हो गया है. यह फिल्म शुरू से ही अजय देवगन की फिल्म से आगे रही है और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने झंडे गाड़ दिए.

इतने बजट में बनी है जय देवगन की फिल्म

भोला ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और इसके पहले दिन का कलेक्शन भी ठीक-ठाक रहा हालांकि अभी वीकेंड पर यह फिल्म और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. इस फिल्म को खुद अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म मात्र 50 करोड़ के बजट में बनी है. अजय देवगन की फिल्म अभी शनिवार और रविवार को बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. लोगों को उम्मीद है कि भोला भी बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 की तरह जबरदस्त कलेक्शन करेगी.

ये भी पढ़ें: Critics Choice Awards 2023: एक बार फिर से RRR ने दुनिया भर में दिखाया अपना जलवा, इस ख़िताब को किया अपने नाम

Tags

Share this story