Big Boss 15: Rakhi Sawant और Ritesh के रिश्ते में आई खटास, एक्ट्रेस बोली- 'यह क्या घर बसायेगा'
बिग बॉस 15 इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में चल रहा है. लोगों को उनका प्रदर्शन काफी पसंद आ रहा है. इन सदस्यों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. लगातार इस शो की TRP आसमान छु रही है. आने वाले एपिसोड में राखी सावंत और उनके पति रितेश के बीच अनबन होती दिखाई देगी.राखी रितेश से यह भी पूछती है कि वह कब तक उससे दूर रहेगा. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. राखी इस वीडियो में कह सकता हैं. “तुम्हारे प्रति में अधिकारपूर्ण हुं मगर तुम मुझे हमें धुतकरते हो या टालते हो. तुम मुझसे कब तक दूर रहोगे (मैं तुम्हारे बारे में पजेसिव हूं लेकिन तुम मुझे डांटते हो और मुझसे बचते हो.
तुम कब तक मुझसे इस तरह दूर रहने वाले हो)? रितेश जवाब देते हुए कहते हैं, “तुम सर का दर्द मत करो. मेरा हाथ चोधो (मुझे सिरदर्द मत दो। मेरा हाथ छोड़ दो).” वह फिर यह कहते हुए निकल जाता है, "तुम्हारे साथ बैठना बेकर है (आपके साथ बैठना समय की बर्बादी है)." राखी को उनके जाने के बाद आंसू बहाते देखा जा सकता है.
Rakhi Sawant और Ritesh के बीच हुई बड़ी बहस
आगे राखी तेजस्वी से कहती हैं, “दसरी लड़कियों उसे अच्छी लगती हैं.मेरे साथ तो बात ही नहीं करता है। दुनिया का पहला पति जो बीवी के बाजू में वह नहीं बैठा है. आगे वह कहती हैं, “अपनापन कभी देखा वह नहीं. ये क्या घर बसायेगा? तकलीफ होती है.
लाइफस्टाइल से जुडी ख़बरों की तजा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें
बो होत ने हुन में प्रभावित किया (वह कभी स्नेह नहीं दिखाता है. वह मेरे साथ घर कैसे बनायेगा? इससे मुझे दुख होता है. मैं इस सब से बहुत प्रभावित हूं). राखी यह भी कहती हैं, "ऐसे पति रहने से ना रहे बेहतर है. इंसान अकेले जी लेगा यार (पति का न होना उसके जैसा होने से बेहतर है. एक व्यक्ति अकेला रह सकता है). आने वाले एपिसोड में ये देखना बहुत दिलचस्प होगा की इन दोनों का रिश्ता क्या मोड़ लेगा. ये पूरा वीक में सदस्य जमकर दर्शकों को एंटरटेन करेगें.
यह भी देखें: Bigg Boss 15: क्या Shehnaaz Gill बनने वाली है बिग बॉस 15 की New Host ?