Bigg Boss 15: पहले ही हफ्ते में घरवालों और जंगल वासियों के बीच छिड़ा भयंकर दंगल

नई दिल्ली: बिग बॉस एक और शानदार सीजन के साथ वापस आ गया है। बिग बॉस 15 ( Bigg Boss 15) बहुत तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है। शो के चौथे ही दिन, हम करण कुंद्रा ( Karan Kundrra) का एक नया पक्ष देखते हैं। जैसे ही वह घरवालों के बाथरूम को बंद करने और उनके 'राशन' को चुराने की योजना बनाते हैं। जहां करण घरवालों को एक खुली चुनौती देते हैं और कहते हैं, "तुम तीनों को मेरी नसीहत ये है कि अपना घर संभल लो, क्योंकि हम आने वाले हैं"। जब 'जंगलवासी' घर पर हमला करते हैं और 'घरवासी' उनसे लड़ते हैं। तो दोनों ही गुटों के बीच बातें भयानक रूप ले लेतीं है।
सभी 'जंगलवासी' शमिता शेट्टी ( Shamita Shetty), निशांत भट (Nishant Bhat) और प्रतीक सहजपाल ( Pratik Sehajpal) के बीच की एकता को तोड़ना चाहते हैं और उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने ये योजना बनाई हैं, लगता है कि उनकी ये योजना अच्छा काम कर रही है। जिसमे प्रतीक का आक्रामक रिएक्शन बेहद खराब है। जिसे देख शमिता प्रतीक से कहती है, 'हर चीज में तेरी मनमनी नहीं हो सकती है' और 'जंगलवासियों' को नक्शे का एक टुकड़ा सौंप देती है। दोनों गुटों के बीच जमकर गोलियां चलाई गईं और यह ताबूत में आखिरी कील थी जिसने निशांत और शमिता के बीच बहस शुरू करा दी। निशांत शमिता पर चिल्लाते हुए उससे कहता हैं, 'तुमने जो किया वह गलत है शमिता' और वह शमिता को चुप रहने के लिए कह देता है।
अब जंगलवासी को इस बात की बहुत खुशु होती है कि उनकी फूट डालो और राज करो की नीति आखिरकार काम कर गई। विशाल कहते हैं, 'फूट डालना है तो एक को अलग रख दो से, और अपने आप होगा'। लेकिन अब 'घरवासी' इस बात को चुप चाप बैठकर सहने वाले नहीं हैं, वे इस बात का बदला जंगल वासियों से जरूर लेनेगें।