Bigg Boss 15: पहले ही 'Weekend Ka Vaar' पर Salman Khan ने लगाई Pratik की वाट

नई दिल्लीः बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के नए सीजन की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो चुकी है। शो को सलमान खान (Salman Khan) होस्ट कर रहे हैं और 9 अक्टूबर को पहला वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) हुआ। तो आज हम आपको बताते है कि शो में इस बार क्या कुछ खास हुआ।
सलमान ने लगाई प्रतीक की वाट
सलमान खान ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स से एक-एक कर बात-चीत की। पहले तेजस्वी और विशाल से सलमान ने घर के एक हफ्ते का अपडेट माँगा, तो वहीं उसके बाद अफसाना ने घर के हालात पर गाना सुना दिया। इसके बाद सलमान खान ने घर वालों से बीते हफ्ते हुई घटनाओं पर बात- चीत की। सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को एक दम शान्ति से समझाया, इस दौरान सलमान खान ने बिना अपना पारा खोए बहुत ही सलीके से प्रतीक की वाट लगाई। वहीं आखिर में सलमान ने अपने अंदाज में प्रतीक की तारीफ भी की। सलमान ने कहा कि उन्होंने अपने आप को निगेटिव दिखाकर आप सबको हीरो बनाया।
ईशान और मायशा का जंगल में मंगल
शो के पहले हफ्ते में ही ईशान सहगल और मायशा अय्यर के बीच बढ़ती नजदीकियां देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा अकासा, विधि और डोनल से सलमान ने पूछा कि वो किन लड़कों के बारे में बात करते हैं। अकासा ने बताया कि ईशान और मायशा की सेटिंग चल रही है।
पति के साथ पहुंची राखी सावंत
हमारी ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने शो में एक धमाकेदार एंट्री की। राखी शो में गोरिल्ला के ड्रेस में आईं और शो के बिग जी (Big G) गोरिल्ला को माला पहनाकर नकली शादी भी की। सलमान जब राखी से उनके पति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके तीन पति है। राखी बोलीं- एक हैं बिग बॉस, दूसरे हैं रितेश और तीसरे हैं बिग जी। इसके बाद राखी ने सभी घरवालों से खूब मस्ती मजाक किया।