बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान ने लगवाई वैक्सीन, ट्वीट कर दी जानकारी
vaccination: देश में कोरोना वायरस (Corona) जैसे तेजी के साथ बढ़ रहा है वैसे ही कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है. वहीं आज यानि बुधवार को बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन (Vaccine) लगवा ली है. उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है.
बॉलीवुड के अभिनेता सलमान ख़ान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में कोरोना वायरस टीकाकरण की पहली डोज़ ली. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि आज वैक्सीन की पहली डोज ली है. बता दें कि 13 मई को सलमान की राधे फिल्म सिनेमाघरों में ईद पर रिलीज होने वाली है.
आज आमिर खान हुए कोरोना पॉजिटिव
वहीं बॉलीवुड में कोरोना वायरस पूरी तरह से हावी है. पिछले कुछ दिनों कई सेलेब्स के पॉज़िटिव होने की ख़बर समाने आई थी. इनमें रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, कार्तिक आर्यन, सतीश कौशिक के नाम शामिल है. वहीं आज आमिर खान कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
ये भी पढ़ें: Corona Alert! होली को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए निर्देश, दो जिलों में लगा लॉकडाउन