Chakda Xpress: Jhulan Goswami की भूमिका में फबीं Anushka Sharma, तस्वीर ने किया सोशल मीडिया पर हंगामा

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फैंस को काफी लंबे समय बाद एक बड़ा तोहफा दिया है। जी हां, अभी हाल ही में अनुष्का की अपकमिंग फिल्म का टीजर जारी हुआ है। जिसमें वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के किरदार में नजर आ रही हैं।
झूलन गोस्वामी पर बनी इस फिल्म का 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Xpress) है। हालांकि, टीजर में फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। अनुष्का को बड़े पर्दे पर फिर से देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है।

साथ ही आपको बता दें, फिल्म में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का लुक उनकी अब तक की फिल्मों में से अलग है। एक्ट्रेस इस फिल्म में बिलकुल अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं। अनुष्का की एक तस्वीर सोशल मिडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस कि इस तस्वीर को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही फोटो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी के किरदार खूब फबती नजर आ रही हैं।
यहां देखें तस्वीर

बताते चलें, झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में से एक रही हैं। उनकी सफलता और कड़ी मेहनत ने भारत में महिला क्रिकेट को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद की है। साथ ही बता दें कि 2002 में अपनी शुरुआत के बाद से, गोस्वामी ने टेस्ट, एकदिवसीय और रिपोर्ट्स के अनुसार झूलन ने टी20ई में क्रमश; 41, 236 और 56 विकेट लिए हैं।