बाइक से सड़क पर दूध बेचने निकले कॉमेडियन सुशील ग्राोवर! लोग बोले-'भइया पानी कम मिलाया करो'

  
बाइक से सड़क पर दूध बेचने निकले कॉमेडियन सुशील ग्राोवर! लोग बोले-'भइया पानी कम मिलाया करो'

द कपिल शर्मा शो में अपनी धमाकेदार एंट्री और लाफ्टर से लोगों का पेट फुलाने वाले कॉमेडियन सुशील ग्राोवर (Sunil Grover) अपने फैंस के बीच काफी सक्रिय रहते हैं. वहीं अब कॉमेडियन ने अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसमें वह बाइक से सड़क पर दूध बेचते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखने के बाद लोग उनकी पोस्ट कर काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

सुनील द्वारा शेयर की गई इस फोटो में आप देख सकते हैं कि वह एक दूध के ड्रम से लदी बाइक पर जैकेट और टोपा पहने हुए बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान आसपास के लोग उन्हें देखकर काफी हंस भी कर रहे हैं. इस फोटो को देखकर थोड़ी देर के लिए आपको भी ऐसा लगेगा कि जैसे वाकई में आज बाइक से लोगों को घर-घर दूध देने के लिए सुनील निकले हैं.

वहीं कॉमेडियन ने इस पोस्ट को शेयर कर बड़ा ही मजाकिया कमेंट 'दूध मचाले' लिखा है. इस फोटो को अब तक एक लाख 70 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 'भइया पानी कम मिलाया करो'. दूसरे यूजर ने लिखा है 'डॉक्टर गुलाटी दूध वाले'.

पहले भी जनता के बीच बैठे नजर आए थे सुनील

ध्यान हो कि इससे एक दिन पहले भी सुनील ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह सर्दी का आनंद लेते हुए आग का सहारा ले रहे हैं. इस दौरान वह कई सारी अलग-अलग जगहों पर लोगों के बीच जाकर बैठ हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही लोगों से बात करते हुए भी दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या शाहरुख के लाडले Aryan इस एक्ट्रेस को कर रहे डेट? फोटो देख यूजर्स बोले-‘नोरा नहीं ये है गर्लफ्रेंड’

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी