बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) आएदिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं पहले चर्चा थी कि आर्यन नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं लेकिन अब एक नई फोटो सामने आने के बाद से यूजर्स ने नोरा नहीं इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ आर्यन के डेट करने की कही है तो चलिए जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस जिसके साथ आर्यन का नाम जुड़ रहा है…
दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान ने न्यू इयर का जश्न दुबई में आर्यन खान के साथ मनाया था जिसकी फोटो उन्होंने अपनी स्टोरी पर शेयर की थी. वहीं इस फोटो को वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसंमें आप देख सकते हैं कि सादिया खान ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रही हैं और आर्यन रेड टी-शर्ट और व्हाइट कोट में नजर आ रहे हैं. सादिया ने फोटो शेयर कर लिखा था ‘थ्रोबैक टू न्यू ईयर ईव’.
फिर सोशल मीडिया पर इन दोनों की फोटो वायरल होने लगी तो पहले एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि ‘नोरा नहीं बल्कि सादिया है आर्यन की गर्लफेंड’. हालांकि कुछ यूजर्स ने आर्यन और सादिया का बचाव करते हुए लिखा, ‘दोनों की साथ में फोटो होने का ये मतलब बिल्कुल नहीं कि है दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं’. बता दें कि कुछ दिनों पहले न्यू ईयर की फोटो में नोरा दिखी थी जिसे देखने के बाद कहा जा रहा था कि आर्यन नोरा को डेट कर रहे हैं, हालांकि यह एक अफवाह थी.
आर्यन बतौर डायरेक्टर करेंगे अपने करियर की शुरुआत
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो आर्यन खान ने हाल ही में अपने पहले प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. इस प्रोजेक्ट के जरिए आर्यन बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करेंगे. आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि राइटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और वो जल्द ही रेड चिलीज प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें: खान सर ने अपने स्टूडेंट्स के स्ट्रगल की सुनाई ऐसी कहानी, कि अपने आंसू नहीं रोक पाए कपिल शर्मा