Dadasaheb Phalke Award 2023: 'द कश्मीर फाइल्स' ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, जानिए किसको मिला कौन सा खिताब

Dadasaheb Phalke Award 2023: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. वही द कश्मीर फाइल्स ने दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में बड़ी जीत हासिल की है इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फैंस के साथ ही एक गुड न्यूज़ शेयर की है.
द कश्मीर फाइल्स को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
ANNOUNCEMENT:#TheKashmirFiles wins the ‘Best Film’ award at #DadaSahebPhalkeAwards2023.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 21, 2023
“This award is dedicated to all the victims of terrorism and to all the people of India for your blessings.” pic.twitter.com/MdwikOiL44
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दादा साहब फाल्के अवार्ड 2023 (Dadasaheb Phalke Award 2023) में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है और डायरेक्टर ने ट्विटर पर यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. द कश्मीर फाइल्स 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था कई सारी राजनीतिक पार्टियों ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दर्शाया गया था.
किसको मिला कौन सा खिताब
दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में 'द कश्मीर पाइल्स' के अलावा 'आरआरआर' को 'फिल्म ऑफ द ईयर' के अवार्ड से सम्मानित किया गया वही आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस' और रणबीर कपूर को 'ब्रह्मास्त्र' के लिए 'बेस्ट एक्टर' का अवार्ड मिला है. वरुण धवन को 'भेड़िया' के लिए 'बेस्ट एक्टर क्रिटिक' का अवार्ड मिला है वहीं अनुपम खेर को द कश्मीर फाइल्स के लिए 'मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर' का अवार्ड मिला है.
बात करें बेस्ट वेब सीरीज की तो रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस को यह अवार्ड दिया गया है. टीवी जगत में अनुपमा को 'टीवी सीरीज ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिला है. तेजस्वी प्रकाश को नागिन 6 के लिए 'बेस्ट टीवी एक्ट्रेस' का अवार्ड मिला और जैन इमाम को फना के लिए 'बेस्ट टीवी एक्टर का अवार्ड' मिला.
ये भी पढ़ें: Pathaan Box Office Day 27: शाहरुख खान की फिल्म नहीं ले रही थमने का नाम, चौथे मंडे को हुआ इतना कलेक्शन