Drugs case: Aryan khan को आज भी नहीं मिली बेल, कल 2.30 बजे NCB रखेगी अपना पक्ष

 
Drugs case: Aryan khan को आज भी नहीं मिली बेल, कल 2.30 बजे NCB रखेगी अपना पक्ष

क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका पर आज यानि बुधवार दोपहर को सुनवाई हुई. इसके बाद आरोपी आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट के वकीलों ने बॉम्बे हाई कोर्ट के समक्ष अपनी जमानत अर्जी पर बहस पूरी की. वहीं इस मामले में अब कल 2.30 बजे एएसजी अनिल सिंह अपनी दलीलों का जवाब देंगे.

वहीं आरोपी मुनमुन धमेचा के वकील काशिफ खान देशमुख ने बॉम्बे हाई कोर्ट के समक्ष अपनी जमानत के लिए बहस करते हुए कहा है कि 'मैं एक फैशन मॉडल हूं और स्टेज शो और रैंप वॉक करता हूं. मुझे अपने पेशेवर के लिए क्रूज पर एक व्यक्ति द्वारा आमंत्रित किया गया था'.

वहीं मुनमुन धमेचा के वकील काशिफ खान देशमुखने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी नंबर 1, 2 और 3 की दलीलें आज खत्म हो गई हैं. आगे की दलीलों के लिए कल दोपहर तीन बजे सुनवाई होगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1453331918309584896

वहीं मुनमुन की तरफ से आए अधिवक्ता अली कासिफ खान ने कहा है कि 'मुनमुन 28 साल की युवा है और उनका किसी से कोई संबंध नहीं है. मेरा ड्रग्स से कोई लेनादेना नहीं है. अगर मेरी मेडिकल जांच भी हुई तो कुछ नहीं मिलेगा. एनसीबी मेरी सांठगांठ या कनेक्शन दिखाने में विफल रहा है'.

इस केस में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर कई सारे आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं आज नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पर्सनल लाइफ में दखल-अंदाजी कर समीर वानखेड़े का कथित निकाहनामा ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके बाद से मामला सुर्खियों में आ गया है.

Sameer Wankhede पर क्यों बरस रहे नवाब मलिक? ट्वीटर पर शेयर किया अधिकारी का 'निकाहनामा'

https://youtu.be/GmPzE791oYA

ये भी पढ़ें: Nora Fatehi के बाद अब Munmun Dutta ने किया अपने BF का खुलासा, फैंस ने कुछ यूं दिए रिएक्शन

Tags

Share this story