Raju Srivastava के लिए एहसान कुरैशी ने पढ़ा हनुमान चालीसा, बोले-'अब किसी करिश्मा के होने का इंतजार है'

 
Raju Srivastava के लिए एहसान कुरैशी ने पढ़ा हनुमान चालीसा, बोले-'अब किसी करिश्मा के होने का इंतजार है'

देश नहीं दुनिया को हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को इस समय केवल दुआओं की जरूरत है क्योंकि डॉक्टरों ने परिजनों को जवाब दे दिया है. वहीं ऐसी स्थिति में राजू के घर, परिवार और फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसके अलावा उनके दोस्त और मशहूर कॉमेडियन एहसान कुरैशी भी उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. एहसान ने बताया है कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ राजू के लिए हनुमान चालीसा भी पढ़ा है.

'पिंकविला' से बीतचीत में एहसान कुरैशी (Ehsan Qureshi) ने बताया कि वह अब किसी करिश्मे के होने का इंतजार कर रहे हैं, करिश्मा ही राजू को बचा सकता है. फिर वह कहते हैं कि 'डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया है। उन्होंने फैमिली से कहा है कि वह हर संभव कोशिश कर चुके हैं और अब कोई करिश्मा ही राजू श्रीवास्तव को बचा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

यहाँ पढ़े :  मनोरंजन जगत के दिन और बॉलीवुड की हर रात की कहानी

इसके अलावा राजपाल यादव ने कल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा था कि 'भाई राजू श्रीवास्तव आप जल्दी से अच्छे हो जाइए, हम सब आपके लिए दुआ कर रहे हैं. बेसब्री से आपका इंतजार कर रहे हैं. आपका परिवार, आपका जो संसार है, आपके जो शुभचिंतक हैं...

फिर वह कहते हैं कि वो सब आपके लिए दुआ कर रहे हैं. आप जल्दी से अच्छे होइए और बाहर आइए ताकि हम सब लोग एक-दूसरे को गले लगें. जीवन में आप हमेशा खुशहाल रहें और इसी तरह से हमेशा पूरी दुनिया का मनोरंजन करते रहें. लव यू ब्रदर, गेट वेल सून'

ये भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव को लेकर आई बड़ी खबर, चेकअप के बाद डॉक्टरों ने दिया ये जवाब

यहां देखें :  सपना से कोमल तक के मनोरंजक हरियाणवी वीडियो

यहां देखें :  मनोरंजक भोजपुरी ठुमकों का रंगा रंग मंच

Tags

Share this story