पूल में वाटर एरोबिक्स कर रहें Dharmendra की वीडियो पर फैंस बोले, रियल ही-मैन

  
पूल में वाटर एरोबिक्स कर रहें Dharmendra की वीडियो पर फैंस बोले, रियल ही-मैन

लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र अपने एक्टिंग और एक्शन की वजह से जाने जाते हैं। अपने इसी अनोखे अंदाज की वजह से आज भी लोग उन्हें ही-मैन कहते हैं। उनकी 85 की उम्र में भी वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर वाटर एरोबिक करते हुए वीडियो शेयर किया था।

फैंस ने लुटाया प्यार

उनके इस वीडियो पर फैंस ने काफी प्यार लुटाया और कॉमेंट करते हुए लिखा रियल ही-मैन। उनके इस वीडियो के बाद कहा जा सकता है की 85 की उम्र में भी वह काफी फिट और हेल्थी हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है " फ्रेंड्स विथ हिज ब्लेसिंग एंड यौर गुड विशेस, आई हैव स्टार्टेड वाटर एरोबिक्स अलोंग विथ योगा एंड लाइट एक्सरसाइज.हेल्थ इस हिज ग्रेट ब्लेसिंग टू कीप गोइंग. बी हैप्पी हेल्थी एंड स्ट्रांग"। धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म 'अपने2' साल 2021 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: ये बॉलीवुड एक्ट्रेस कर चुकीं थीं कम उम्र में शादी, अब जीतीं हैं ऐसी लाइफ

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी