Taarak Mehta की Nidhi Bhanushali उर्फ Sonu के बिकिनी लुक को देख फैंस हुए हैरान

ऑल टाइम फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने किरदारों के वजह से हमेशा चर्चा में रहता है। यह शो ने लाखो चेहरों पर मुस्कुराहट लाया है। शो में चाइल्ड एक्टर सोनू का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली हाल ही में अपने बिकिनी लुक में एंजॉय करती हुई नज़र आईं है।उनका यह नया सेंसेशनल वीडियो इंस्टाग्राम पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनके इस नए लुक ने फैंस के होश उड़ा दिए है।
जंगल के बीच
'डॉ डॉग का फेमस गाना व्हाट अ स्ट्रेंज डे' गाने में निधि मज़े करती हुई नज़र आ रही हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा है 'हैप्पीनेस इस इन द मिडिल ऑफ अ जंगल'।
फैंस ने लुटाया प्यार
निधि के लेटेस्ट विडियो को फैंस ने काफी पसंद किया, कई उन्हें हॉट तो कई इमोजीज़ भेज कर उन पर प्यार बरसा रहें हैं। उन्ही के एक फैन ने उन्हें मिस यू इन TMKOC कहते हुए कॉमेंट किया।
हाल ही में उन्होंने इस सीरियल को अलविदा कह दिया। इस शो में वह सबकी चहेती थी। निधि के शो छोड़ने के बाद अब झील मेहता सोनू के किरदार को निभा रही हैं।
यह भी पढ़ें: “Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah” के ये 5 किरदार, जो आज भी जी रहे हैं बैचलर लाइफ