Father's Day: सोनू सूद ने अपने बेटे ईशान को गिफ्ट में दी 2.5 करोड़ की कार, यहां देखें वीडियो
Father's Day: बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने फादर्स डे पर अपने बेटे ईशान सूद (Ishaan sood) को एक शानदार गिफ्ट दिया है. सोनू ने अपने बेटे को नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 (Mercedes Maybach GLS 600) कार गिफ्ट में दी है. इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. सोनू द्वारा दी गई इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में सोनू अपने बेटे ईशान के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही सोनू और उनका बेटा कार की ड्राइव करने के लिए कार में बैठ जाते हैं. इस दौरान सोनू की पत्नी भी मौजूद रहती है. इसके बाद सोनू और उनका बेटा कार से नीचे उतर आता है. फिर सोनू कार का बैक स्पेस चेक करते हैं. इसके बाद आखिर में सोनू अपने बेटे के साथ ड्राइव करने के लिए नई कार से बाहर सड़ की तरफ चले जाते हैं.
आपको बता दें कि आज फादर डे है. इस दिन सभी लोग अपने पापा की तस्वीरें शेयर करते हैं. वहीं सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पापा की दो पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है मिस यू पापा (Miss you Papa). गौरतलब है कि साल 2016 में सोनू के पापा शक्तिपाल सूद (Shaktipal Sood) का निधन हो गया था. उन्हें कैंसर की बीमारी थी.
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor का अपने घर पर हाउस पार्टी करना लोगों को नहीं हुआ हजम, कही ऐसी बातें