FIR Against Sapna Choudhary: सबको अपने जबरदस्त डांस से एंटरटेन करने वाली सपना चौधरी को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. अभिनेत्री के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज हुआ है. इस मामले में वह अकेले नहीं फंसीं, उनके साथ-साथ उनके भाई और मां के खिलाफ भी दहेज के लिए मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. सपना और उनके परिवार के खिलाफ यह मामला फरीदाबाद के पलवल महिला थाने में दर्ज कराया गया है.
Sapna Choudhary पर लगे हैं ये आरोप
सपना और उनके परिवार के खिलाफ यह मामला फरीदाबाद के पलवल महिला थाने में दर्ज कराया गया है. इस खबर पर अब तक सपना या उनके परिवार की भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.आरोप है कि हरियाणा का डांस क्वीन ने दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगी और कार ना मिलने पर पीड़िता के साथ मारपीट की, जिसमें उनके भाई और मां ने भी उनका साथ दिया.

क्या है पूरा मामला?
सपना चौधरी, उनके भाई कर्ण और मां के खिलाफ फरीदाबाद के पलवल में दहेज की मांग, मारपीट और कुछ अन्य गभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है. कहा जा रहा है कि, सपना और उनके परिवार के खिलाफ यह मामला उनके भाई की पत्नी यानी भाभी ने दर्ज कराया है. अभिनेत्री और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज केस में यह भी कहा गया है कि सपना ने पीड़िता से क्रेटा कार की डिमांड की थी. लेकिन, जब क्रेटा कार नहीं मिली तो पीड़िता के साथ मारपीट की गई.
पलवल की रहने वाली महिला ने सपना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 2018 में उसकी शादी सपना के भाई कर्ण से हुई. इस शादी में लड़की के परिवार ने करीब 42 तोला सोना और दहेज का बाकि का सामान भी दिया. दिल्ली के जिस होटल में शादी का आयोजन किया गया, उसका किराया भी 42 लाख था. लेकिन, शादी के बाद से ही उस पर अन्य चीजों का दवाब बनाया जाने लगा.
इसे भी पढ़ें: Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों की नियुक्ति, कॉलेजियम की सिफारिशों पर लगी मुहर, जानें कब लेंगे शपथ