comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतSupreme Court: सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों की नियुक्ति, कॉलेजियम की सिफारिशों पर लगी मुहर, जानें कब लेंगे शपथ

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में 5 नए जजों की नियुक्ति, कॉलेजियम की सिफारिशों पर लगी मुहर, जानें कब लेंगे शपथ

Published Date:

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने पांच नए जजों की नियुक्ति की है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले साल दिसंबर में ही इन नामों की सिफारिश की थी. केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि पांच जजों की नियुक्ति को लेकर लंबित सिफारिशों पर रविवार तक घोषणा कर दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर राष्‍ट्रपति ने मुहर लगा दी है.

वर्तमान में, सुप्रीम कोर्ट 27 जजों के साथ काम कर रहा है. अब 5 नए जजों के साथ इनकी संख्या 32 हो जाएगी. सभी नए जजों के पास काफी लम्बा अनुभव है. जिन पांच नामों को मंजूरी मिली है, उनमें राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मिथल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा का नाम शामिल है.

Five New Judges
Five New Judges in SC

Supreme Court के 5 नए जज कब लेंगे शपथ

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. पांचों जज 6 फरवरी को शपथ लेंगे. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किए गए पांच जजों के नामों की मंजूरी दे दी है. अब सोमवार को शपथग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आइये पांचों जजों के बारे में कुछ जानकारी लेते हैं.

  1. जस्टिस पंकज मित्तल: जस्टिस पंकज मित्तल वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं. इससे पहले वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे. मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी पदोन्नति से पहले, वह इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे.
  2. जस्टिस संजय करोल: जस्टिस संजय करोल नवंबर 2019 से पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं. इससे पहले, उन्हें त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.
  3. जस्टिस पीवी संजय कुमार: जस्टिस पीवी संजय कुमार 2021 से मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं. इससे पहले, वह पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थे.
  4. न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह: वर्तमान में न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं. 2011 में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए, फिर उन्हें 2021 में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया.
  5. जस्टिस मनोज मिश्रा: वर्तमान में, मनोज मिश्रा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं. उन्होंने 2011 में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. न्यायमूर्ति मिश्रा को 12 दिसंबर, 1988 को एक वकील के रूप में नामांकित किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Bill Gates Roti Video: अरबपति बिल गेट्स को बनानी पड़ी रोटी! पीएम मोदी बोले- आ गया नया ट्रेंड

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: कार बुकिंग के नाम पर लोगों को ऐसे लगा रहे थे लाखों का चूना, अंतरराज्जीय गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नरेट साईबर हेल्पलाइन मुख्यालय ने...

Hardik Pandya ने आग उगलती गेंद पर तोड़ा बल्लेबाज का डंडा, देखें ये तूफानी वीडियो

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या...

Hyundai की ये सबसे सस्ती SUV के फीचर्स देख हो जाएंगे दंग, कीमत में इतनी कम

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai...

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...