Ayushman Khurana की फिल्म 'Doctor G' का फर्स्ट लुक जारी, नए अवतार में दिखे अभिनेता
बॉलवुड के मशहूर अभिनेता आयुषमान खुराना (Ayushman Khurana) ने आज यानि सोमवार को अपनी फिल्म 'डॉक्टर जी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह भी नजर आएंगी. 'डॉक्टर जी' के फर्स्ट लुक में आयुषमान एकदम नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं.
आयुषमान खुराना ने आज यानि सोमवार को अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि 'डॉक्टर जी तैयार होकर निकल गए हैं. अब होगी शूटिंग'! फिर उन्होंने 'डॉक्टर जी' के फर्स्ट लुक का हैशटैग दिया है. आपको बता दें कि आयुषमान का यह नया लुक लोगों को काफी पसंद रहा है. अब तक पांच लाख से अधिक लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं.
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी काफी अलग है. वैसे भी आयुषमान कुछ अलग फिल्मों के लिए जान जाते हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना डॉ. उदय गुप्ता का किरदार निभा रहे हैं. वहीं उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस फोटो पर 'द फैमिली मैन' के एक्टर शारिब हाशमी ने कमेंट कर लिखा है कि 'मस्त डॉक्टर रे बाबा...'.
ये भी पढ़ें: Salman Khan की डूबती नैय्या को पार लगाएगी यह फिल्म, जानें