Ghoomer Teaser: अभिषेक एक हाथ वाली लड़की की कहानी में लॉजिक नहीं बल्कि भरेंगे मैजिक, धमाकेदकार टीजर हुआ आउट

Ghoomer Teaser: अभिषेक बच्चन की ‘घूमर’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बेसब्री देखी जा रही है. अभिषेक की इस अपकमिंग मूवी में आपको क्रिकेट का डोज मिलने वाला है. इस फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है जिसमें आपको पता चल रहा है कि इसमें एक महिला क्रिकेटर की कहानी को दिखाया जाने वाले है. इस महिला क्रिकेटर का एक हाथ नहीं हैं वो अपने एक हाथ से क्रिकेट खेलने के अपने सपने को पूरी करती हुई मूवी में नजर आने वाली है.
इस मूवी का टीजर देखने के बाद फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखी जा रही है. चंद सेकेंड के टीजर में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर का धमाकेदार अंदाज नजर आया है. ये मूवी क्रिकेट लवर्स के लिए भी एक बंपर तोहफा साबित होने वाली है. सैयामी खेर इस टीजर में एक हाथ के साथ नजर आ रहीं हैं वो एक हाथ के साथ गेंदबाजी करते हुए अपनी किस्मत लिखने वाली है.
आपको बता दें आज इंस्टाग्राम पर अभिषेक की मचअवेटेड फिल्म ‘घूमर’ के टीजर शेयर कर दिया गया है. टीजर में अभिषेक बच्चन कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं तो वहीं सैयामी खेर उनकी शिष्य बनी हुई नजर आ रही हैं. उनके एक हाथ में गेंद है तो दूसरा हाथ नहीं है. क्रिकेट की ड्रेस में सैयामी का लुक भी काफी बेहतरीन नजर आ रहा है जिस पर फैंस अपना रिएक्शन देते हुए भी नजर आ रहा है.
दरअसल घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस में एक पैराप्लेजिक क्रिकेट खिलाड़ी की कहानी दिखाई जाने वाली है. इस खिलाड़ी को कोच अभिषेक बच्चन होने वाले हैं. अभिषेक ने टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘लेफ्टी है…लेफ्ट ही है…’घूमर’. इसके साथ ही टीजर वीडियो में एक डायलॉग भी है जिसमें कहा जाता है, एक हाथ से कोई क्रिकेट खेल सकता है, लेकिन ये लाइफ लॉजिक का खेल नहीं मैजिक का खेल है.
इस फिल्म में शबाना आजमी और अमिताभ बच्चन भी खास रोल में नजर आने वाले है. ये फिल्म इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आने वाली है. फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है. इसका ट्रेलर तीन दिन बाद रिलीज किया जाने वाला है.
ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari ने ‘बेशर्म रंग’ गाने पर दिखाया अपना खूबसूरत अंदाज, वीडियो देख लोग बोले ‘आपकी ऐज कम हो रही है’