Happy Birthday Jaya Prada: पॉलिटिक्स में कैसे हुई एंट्री? इस नेता ने की थी जयाप्रदा को लेकर अश्लील बात

 
Happy Birthday Jaya Prada: पॉलिटिक्स में कैसे हुई एंट्री? इस नेता ने की थी जयाप्रदा को लेकर अश्लील बात

Happy birthday Jaya Prada: जयाप्रदा (Jaya Prada) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत काफी कम उम्र में कर दी थी. इतनी कम उम्र में ही वो हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस बन गई थीं. हालांकि अब जयाप्रदा अपने फिल्मी करियर को छोड़ चुकी हैं और पॉलिटिक्स मैं अपने कदम जमा चुकी हैं. जयाप्रदा ने 1994 में 'तेलुगू देशम पार्टी' ज्वाइन की थी. इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़कर यूपी (U.P) में 'समाजवादी पार्टी' ज्वाइन की थीं जिसमें वो दो बार रामपुर से एमपी(MP) भी रहीं.

Happy Birthday Jaya Prada: पॉलिटिक्स में कैसे हुई एंट्री? इस नेता ने की थी जयाप्रदा को लेकर अश्लील बात

बद में जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की. इसके बाद आजम खान ने उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी की थी जिससे वो काफी चर्चा में रही थीं. आपको बता दें कि 1998 से 2004 तक वह राज्यसभा मेंबर भी रहीं.

Happy Birthday Jaya Prada: पॉलिटिक्स में कैसे हुई एंट्री? इस नेता ने की थी जयाप्रदा को लेकर अश्लील बात

जयाप्रदा ने अपने करियर की शुरुआत एक तेलुगू फिल्म में 3 मिनट के डांस परफॉर्मेंस की थी. इस फिल्म का नाम था 'भूमि कोसम'. इसके बाद जयाप्रदा ने हिंदी तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया. जयप्रदा ने 1979 में बॉलीवुड में एंट्री की थी और उनकी पहली फिल्म थी 'सरगम'. यह उस जमाने की काफी हिट फिल्म रही थी.

WhatsApp Group Join Now
Happy Birthday Jaya Prada: पॉलिटिक्स में कैसे हुई एंट्री? इस नेता ने की थी जयाप्रदा को लेकर अश्लील बात

जयाप्रदा ‌को अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में हिंदी बोलने में काफी कठिनाई होती थी. इसके बाद जयप्रदा ने हिंदी बोलने की काफी प्रेक्टिस की. साल 1982 में डायरेक्टर 'के विश्वनाथ' ने 'कामचोर' फिल्म से उन्हें री लॉन्च किया. और इस फिल्म में उन्होंने काफी अच्छी हिंदी बोली.

ये भी पढ़ें:Happy Birthday Prabhu Deva: अपनी इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों से प्रभु देवा बने एक सफल डायरेक्टर.

ये भी देखें: Shweta Sharma Net Worth: हॅाट जलवों से करोड़ों दिलों पर करती है राज, एक फिल्म के लिए लेती है लाखों

https://youtu.be/3pVeU3y7qWs

Tags

Share this story