Hardik Pandya दूसरी बार बनने वाले है पिता? बेबी बंप के साथ पत्नी Natasa की तस्वीरें हुई वायरल

  
Hardik Pandya दूसरी बार बनने वाले है पिता? बेबी बंप के साथ पत्नी Natasa की तस्वीरें हुई वायरल

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) काफी लाइमलाइट में हैं। हाल ही में खूबसूरत जोड़ा अपने परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।

Hardik Pandya दूसरी बार बनने वाले है पिता? बेबी बंप के साथ पत्नी Natasa की तस्वीरें हुई वायरल
Image Credit: Hardik Pandy/ Instagram

आपको बता दें, तस्वीरें देख उनके फैंस ये जान्ने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं और उनके मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या नताशा एक बार फिर प्रेग्नेंट है? क्या हार्दिक और नताशा के घर एक बार फिर खुशियां दस्तक देने वाली है?

Hardik Pandya दूसरी बार बनने वाले है पिता? बेबी बंप के साथ पत्नी Natasa की तस्वीरें हुई वायरल
Image Credit: Hardik Pandy/ Instagram

दरअसल, तस्वीरें देखने के बाद लोग ये अनुमान लगा रहे है कि नताशा एक बार फिर मां बनने वााली हैं। वायरल तस्वीर में नताशा पिंक कलर की ड्रेस पहने अपने पति भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और अपने बेटे संग क्रिसमस ट्री के आगे पोज दे रही हैं।

आपको बता दें, इस तस्वीर में नताशा का बेबी बंप नजर आ रहा है। इसलिए फैंस लगातार हार्दिक और नताशा से ये सवाल कर रहे हैं कि क्या वह एक बार फिर माता-पिता बनने वाले हैं?

बताते चलें, हार्दिक 31 मई 2020 को नताशा संग शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं हार्दिक ने अपनी शादी और पत्नी नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर एक साथ दी थी। जिसे जान उनके चाहने वाले हैरान रह गए थे। फिलहाल हार्दिक पांड्या क्रिकेट की दुनिया से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ही हार्दिक टीम इंडिया से आउट हैं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में कोरोना का कहर, Malaika Arora के BF Arjun Kapoor हुए Covid पॉजिटिव

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=6FmbKp5dr0E&t=1s

Share this story

Around The Web

अभी अभी