T20 World Cup से पहले हार्दिक पांड्या के लिए उपकप्तान ने जारी की चेतावनी, दे दिया ये बयान

 
T20 World Cup से पहले हार्दिक पांड्या के लिए उपकप्तान ने जारी की चेतावनी, दे दिया ये बयान

ICC T20 World Cup 2021 से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने आलराउंडर हार्दिक पांड्या को हिदायत दे दी है कि जब टीम इंडिया पहला मुकाबला खेले तो उन्हें गेंदबाजी के लिए तैयार रहना चाहिए।

भारतीय टीम के उप्कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2021 के अपने पहले मुकाबले से पहले आलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए चेतावनी जारी कर दी है।

T20 World Cup से पहले हार्दिक पांड्या के लिए उपकप्तान ने जारी की चेतावनी, दे दिया ये बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के द्वारा दबाव दिए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम हर एक तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन एक परेशानी अभी भी खत्म नहीं हो रही है और वो ये है कि हार्दिक पांड्या ने दूसरे वार्मअप मैच में भी गेंदबाजी नहीं की है। ऐसे में रोहित शर्मा ने स्पष्ट बोल दिया है कि हार्दिक पांड्या को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले गेंदबाजी शुरू कर देनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि हार्दिक पांड्या अपने गेंदबाजी पर पूरा काम कर रहे हैं और जब टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप अभियान शुरु करेगी, तो उन्हें गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वार्मअप मैच में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आए। यहां तक कि इस मैच में रोहित शर्मा ने विराट कोहली से भी गेंदबाजी करवाई, लेकिन उनको विकेट के रूप में एक भी सफलता नहीं मिली।

इसी मैच के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि, "हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के लिए तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन उन्होंने अभी गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है। हालांकि, हार्दिक टूर्नामेंट शुरु होने तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।"

भारत ने सोमवार को अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था और फिर दूसरे वार्मअप मैच में आस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदकर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया था। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली, जबकि 39 रन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बनाए और नाबाद 38 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 8 गेंदों में 14 रन बनाकर मैच को फिनिशिंग टच दिया।

https://youtu.be/_1faafmvjmk

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के बारे में क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के दिग्गज इंज़माम, माइकल वॉन और स्टीव स्मिथ

Tags

Share this story