ऐसी हालत में बैठे थे पति Saif Ali Khan, Kareena Kapoor ने अचानक ही क्लिक कर ली मॉर्निंग पिक, देखें Viral Picture

 
ऐसी हालत में बैठे थे पति Saif Ali Khan, Kareena Kapoor ने अचानक ही क्लिक कर ली मॉर्निंग पिक, देखें Viral Picture

नई दिल्लीः बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया काफी एक्टिव रही हैं। करीना आए दिन अपने फैंस को अपनी लाइफ की डेली अपडेट्स देती रहती हैं। इसी कड़ी एक्ट्रेस ने एक बार फिर बेबो ने पति सैफ (Saif Ali Khan) और बेटे तैमूर की मॉर्निंग पिक्टर चोटी से क्लिक कर सोशल मीडिया पर चाहने वालों के साथ शेयर की है।

ऐसी हालत में बैठे थे पति Saif Ali Khan, Kareena Kapoor ने अचानक ही क्लिक कर ली मॉर्निंग पिक, देखें Viral Picture
Image credit: Kareena Kapoor Khan/ Instagram

साथ ही आपको बता दें कि, ये तस्वीर शेयर कर, बेबो ने अलग सा कैप्शन लिखा है और फैंस को बताया है कि जब भी करीना इंस्टाग्राम के लिए कोई तस्वीर क्लिक करती हैं तो सैफ उनकी इस इस प्रतिक्रिया पर क्या रिएक्शन देते हैं।

ऐसी हालत में बैठे थे पति Saif Ali Khan, Kareena Kapoor ने अचानक ही क्लिक कर ली मॉर्निंग पिक, देखें Viral Picture
Image Credit: Kareena Kapoor Khan/Instagram

करीना अपनी इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखती हैं, "माई मॉर्निंग...सैफ-बेबो क्या तुम इंस्टाग्राम के लिए एक और तस्वीर ले रही हो? मी-उम्मम्म क्लिक!!! #Saifu and Tim Tim #Ma boyssss"

WhatsApp Group Join Now

तस्वीर में देखा जा सकता है कि सैफ अपनी आईब्रोस उठाते हुए कैमरे में अजीब सा एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि तैमूर अपने नोटपैड पर कुछ लिखते या फिर कुछ बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं सैफ और तैमूर, दोनों ने पजामा पहन रखा है। 

ये भी पढ़ें: Anushka Sharma से लेकर Kapil Sharma तक, 2021 में बच्चों का स्वागत करने वाले सितारें

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=3kFteTHG65Q
https://www.youtube.com/watch?v=6FmbKp5dr0E&t=1s

Tags

Share this story