Indian Cinema: इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाई गई है गजब की अदाकारी, आप भी एक बार नज़र डालें

इंडियन सिनेमा (Indian Cinema) अपने दर्शकों को काफी वैरायटी दे रहा है चाहे वह वेब सीरीज (Web Series) हो या फिल्में लोगों का भरपूर मनोरंजन करने में पीछे नहीं रहती. इन वेब सीरीज और फिल्मों में रोमांस से लेकर कॉमेडी और हॉरर से लेकर क्राइम तक सब कुछ होता है. लेकिन कुछ ऐसी वेब सीरीज और फिल्में हैं जिनमे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से सब का दिल लूट लिया. आज हम आपको कुछ ऐसे ही वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिनमे कलाकारों ने ज़बरदस्त एक्टिंग से उन्हें इतना फेमस बना दिया.
फैमिली मैन

इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेई ने जबरदस्त एक्टिंग और अपनी कॉमेडी से फैंस का दिल जीता है. लोगों को यह वेब सीरीज काफी पसंद आई थी.
यहाँ पढ़े : मनोरंजन जगत के दिन और बॉलीवुड की हर रात की कहानी
अपहरण

इस वेब सीरीज को फैंस ने काफी पसंद किया था हाल ही में इसका दूसरा पाठ भी आ चुका है. यह फिल्म किडनैपिंग के ऊपर है और एक्शन और कॉमेडी सीन से भरपूर है.
अलीगढ़

हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 'मनोज बाजपेई' और 'राजकुमार राव' मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. इस फिल्म की कहानी श्रीनिवास रामचंद्र सिरस की लाइफ के आसपास घूमती है.
बरेली की बर्फी

'आयुष्मान खुराना', 'कृति सेनन' और 'राजकुमार राव' ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का नाम शहर बरेली पर रखा गया है. इस फिल्म में रोमांस के साथ साथ कॉमेडी का भरपूर तड़का है.
जिला गाजियाबाद

इस फिल्म में गैंगवार की कहानी दिखाई गई है. 'अरशद वारसी' और 'संजय दत्त' फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे.
मुंबई-वाराणसी एक्सप्रेस

30 मिनट किए शॉर्ट फिल्म का नाम उत्तर प्रदेश के मशहूर शहर वाराणसी यानी बनारस पर रखा गया है. इस फिल्म में जीवन मृत्यु और मोक्ष को बहुत अच्छे से दिखाया गया है.
मिर्जापुर

मिर्जापुर एक क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज है जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आपको मिल जाएगी. सीरीज में 'पंकज त्रिपाठी', 'श्वेता त्रिपाठी', 'दिव्यांशु शर्मा', 'अली फजल', 'विक्रांत मेस्सी' जैसे कलाकार नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Brahmastra Box Office: देशभर में चला ब्रह्मास्त्र का जादू, फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए छुआ 300 करोड़ का आंकड़ा
यहां देखें : सपना से कोमल तक के मनोरंजक हरियाणवी वीडियो
यहां देखें : मनोरंजक भोजपुरी ठुमकों का रंगा रंग मंच