Jawan: किंग खान से फैन ने की जवान को जल्दी रिलीज़ करने की गुजारिश, एक्टर ने दिया बेहद मजेदार जवाब

Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' के जबरदस्त हिट होने के बाद अब फैंस उनकी फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने से फैंस काफी परेशान हो गए हैं और कुछ फैन तो किंग खान से फिल्म को लेकर अलग-अलग सवाल पूछ रहे हैं. फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है और हमेशा की तरह #AskSRK के जरिए फैंस शाहरुख खान से अलग-अलग सवाल सवाल पूछ रहे हैं जिनमें से एक सवाल काफी वायरल हो रहा है. इस सवाल का एक्टर ने बेहद ही मजेदार जवाब दिया.
शाहरुख खान ने फैन को दिया मजेदार जवाब
Bhai itne mein toh OTT ka subscription nahi milta tujhe poori picture chahiye!! #Jawan https://t.co/KX6pWu8j1V
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 6, 2023
शाहरुख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज होते ही AskSRK के ज़रिए चैन से नहीं उनसे अलग-अलग सवाल पूछना शुरू कर दिया जिसका एक्टर ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया. एक फैन ने कहा कि 'भाई 100-200 ज्यादा ले लो पर जवान फिल्म कल ही रिलीज कर दो'. इस पर शाहरुख खान ने मजेदार जवाब देते हुए कहा 'भाई इतने में तो ओटीटी का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता... तुझे पूरी पिक्चर चाहिए'. इसके बाद फैंस ने इस पर फनी फनी रिएक्शन देना शुरू कर दिया.
वहीं एक दूसरे फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि 'इस बार पार्टी जवान के घर में होगी या पठान के घर में? थोड़ा जल्दी बता दीजिए'. इस पर भी किंग खान ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि 'इस बार तेरे घर में कर लेंगे'. एक्टर का जवाब शंकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे और इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
क्यों पोस्टपोन करनी पड़ी जवान?
शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उनकी फिल्म का लोग काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. 'पठान' की सक्सेस के बाद लोग किंग खान की आने वाली फिल्म जवान (Jawan) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. साल 2022 में मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार टीजर जारी किया था और फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया था जो कि 2 जून 2023 थी. लेकिन अब ये फिल्म 7 सितम्बर को रिलीज़ की जाएगी और ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि एक स्पेशल सीक्वेंस को पोस्ट प्रोडक्शन में और समय की ज़रुरत है.
यह है फिल्म की स्टार कास्ट
शाहरुख खान की जवान एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी जिसे एटली ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह फिल्म हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति विलेन का किरदार करेंगे और नयनतारा शाहरुख खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में सन्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू सहित अन्य कलाकार दिखाई देंगे. खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण भी इसमें कैमियो करेंगी.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू