Attack Trailer में John Abraham के सुपर सोल्जर अवतार ने जीता दिल, जबरदस्त एक्शन के साथ दिखी देशभक्ति

  
Attack Trailer में John Abraham के सुपर सोल्जर अवतार ने जीता दिल, जबरदस्त एक्शन के साथ दिखी देशभक्ति

जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'अटैक' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में जॉन सुपर सोल्जर की भूमिका में नजर आएंगे. ट्रेलर में उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. देश की खातिर मिशन पर निकले जॉन अपनी जान पर खेलते नजर आ रहे हैं. 1 मिनट 38 सेकेंड के इस ट्रेलर ने शुरू से लेकर अंत तक ध्यान खींचा है. एक्शन फिल्मों के अगर आप शौकीन हैं तो आपको अटैल के ट्रेलर के साथ ये फिल्म भी काफी पसंद आने वाली है.

जैकलीन फर्नांडिस के परेशान चेहरे से शुरू हो रहा अटैल का ट्रेलर जॉन अब्राहम के एक्शन पर खत्म होता दिख रहा है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस जॉन की प्रेमिका का रोल निभा रही हैं वहीं रकुल प्रीत सिंह भी जॉन के साथ इस मिशन का हिस्सा बनी हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=Ma3Y-qekYos

फिल्मी पर्दे पर जॉन ने कई एक्शन फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है. अब बारी अटैल की है. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है और इसमें जॉन के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 1 अप्रैल 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें: इस गंभीर बीमारी से जूंझ रहे Naseeruddin Shah, बताया – रातों को नहीं आती चैन की नींद

ये भी जरूर देखें: Shehnaaz Gill: बचपन की यादों में शहनाज़! फोटो शेयर करते हुए लिखा -ज़िदंगी कितनी आसान थी #Shorts

https://www.youtube.com/watch?v=WFbmTT_hOws

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी