John Abraham On Pathaan: जॉन अब्राहम ने फिल्म के डायरेक्टर को लेकर कही यह बात, फैंस का किया धन्यवाद
John Abraham On Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवादों में पड़ चुकी है. दो दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया और दर्शकों को यह ट्रेलर काफी पसंद आया. फिल्म को लेकर जॉन अब्राहम ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने फैंस का शुक्रिया किया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया.
जॉन अब्राहम ने पठान फिल्म को लेकर कही यह बात

जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने पठान (Pathaan) के ट्रेलर को लेकर फैंस का आभार जताया और फिल्म को लेकर भी कई सारी बातें की हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में फैंस को ट्रेलर को प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा है और इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे बहुत अच्छा काम दिया है और मैं फिल्म को लेकर बहुत चीजें बोलना चाहता हूं लेकिन आप सब 25 जनवरी का इंतजार करें. आखिर में उन्होंने ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस देने के लिए फैंस का धन्यवाद दिया है.
शाहरुख खान ने राम चरण से कर दी यह फरमाइश
Wishing the whole team of #Pathaan all the very best!@iamsrk Sir looking fwd to seeing you in action sequences like never before! #PathaanTrailerhttps://t.co/63G1CC4R20 @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/MTQBfYUfjg
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) January 10, 2023
सुपरस्टार राम चरण (Ram charan) ने सोशल मीडिया पर पठान का ट्रेलर (Pathaan Trailer) लॉन्च करते हुए लिखा कि 'पूरी टीम को पठान के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. शाहरुख खान सर आपको ऐसे एक्शन सीक्वेंस करते हुए देखने के लिए उत्सुक है जो हमने पहले कभी नहीं देखा'. इस पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा कि 'आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे मेगा पावर स्टार राम चरण. जब आपकी आरआरआर(RRR) की पूरी टीम भारत में ऑस्कर लाएगी तो प्लीज मुझे उसे एक बार छूने दीजिएगा'. इस पर रामचरण बोले की 'जी बिल्कुल सर यह अवार्ड भारतीय सिनेमा का है'.
थलपति विजय के साथ शाहरुख खान ने बनाया डिनर का प्लेन
Wishing @iamsrk sir and the team all the best for #Pathaan
— Vijay (@actorvijay) January 10, 2023
Here is the trailer https://t.co/LLPfa6LR3r#PathaanTrailer
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Vijay) ने तमिल भाषा में पठान का ट्रेलर लॉन्च किया. उन्होंने लिखा कि 'शाहरुख खान सर और पूरी टीम को पठान के लिए ऑल द बेस्ट. यह रहा फिल्म का ट्रेलर'. शाहरुख खान ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि. 'बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे दोस्त. आप अपनी इसी स्वभाव की वजह से थलपति कहे जाते हैं. जल्द ही स्वादिष्ट खाने पर मिलते हैं लव यू'.
इस दिन रिलीज होगी पठान
पठान फिल्म का गाना बेशर्म रंग जब से रिलीज हुआ है तब से इस गाने और फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है. लेकिन इसी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच पठान का ट्रेलर रिलीज किया गया और इस ट्रेलर ने तहलका मचा दिया. आपको बता देगी पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से शाहरुख खान भतार लीड एक्टर 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान ब्रह्मास्त्र मैं सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Amrish Puri Death Anniversary: फिल्मों में आने से पहले बीमा करते थे अमरीश पुरी, विलन बनके जीता सबका दिल