Taimur के बर्थडे पर इमोशनल हुईं मम्मी करीना, फर्स्ट स्टेप का वीडियो शेयर कर लिखी दिल की बात
नई दिल्लीः बॉलीवुड के छोटे नवाब और करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का आज यानी 20 दिसंबर, सोमवार को 5वां जन्मदिन हैं। इस खास मौके पर तैमूर के फैंस और बॉलिवुड के कई सितारे उन्हें जन्मदिन की बधाइयां (Taimur Ali Khan Birthday) देते नजर आ रहें हैं।
हालांकि, ऐसा पहली बार है जब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)अपने छोटे नवाब के इस खास दिन का हिस्सा नहीं बन पाई हैं, लेकिन अभिनेत्री ने तैमूर खास दिन पर एक बेहद स्पेशल वीडियो के जरिए पटौदी परिवार के नवाब को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
करीना कपूर खान ने तैमूर का क्यूट वीडियो साझा किया है, जिसमें छोटे नवाब अपना पहला कदम रखते दिखाई से रहें हैं। इस दौरान नवाब चलते-चलते गिर पड़ते हैं, साथ ही अपनी क्यूटनेस से तैमूर एक बार फिर फैंस का दिल चुराते दिखाई दे रहे हैं।
साथ ही आपको बता दें, इस क्यूट वीडियो को पोस्ट करते हुए करीना कैप्शन में प्यार भरा इमोशनल नॉट लिखती आईं, जी हां, एक्ट्रेस लिखती हैं, 'आपका पहला कदम आपका पहला पतन… मैंने इसे बहुत गर्व के साथ रिकॉर्ड किया है।"
साथ ही करीना लिखती हैं, "यह तुम्हारा पहला या आखिरी पतन नहीं है, मेरे बेटे, लेकिन मुझे एक बात निश्चित रूप से पता है…आप हमेशा खुद को उठाएंगे, बड़े कदम उठाएंगे, और सिर ऊंचा करके मार्च करेंगे… 'क्योंकि आप मेरे बाघ हैं। हैप्पी बर्थडे माय हार्टबीट… माई टिम-टिम ️आप जैसा कोई नहीं मेरा बेटा।' करीना का ये पोस्ट सामने आते ही वायरल हो गया है। महज एक घंटे में वीडियो को तकरीबन 3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।"
आपको बता दें, एक्ट्रेस करीना कपूर कोविड पॉजिटिव पाई गईं हैं। जिसके बाद से उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। यही वजह है कि इस बार अपने लाडले बेटे के जन्मदिन का हिस्सा नहीं बन पाएंगी।
ये भी पढ़ें: Anushka Sharma से लेकर Kapil Sharma तक, 2021 में बच्चों का स्वागत करने वाले सितारें