Kishore Kumar Death Anniversary: घर में कर रहे थे मरने की एक्टिंग उसी दिन हो गयी मौत, घर में लगवाई थीं खोपड़ी और हड्डियां

 
Kishore Kumar Death Anniversary: घर में कर रहे थे मरने की एक्टिंग उसी दिन हो गयी मौत, घर में लगवाई थीं खोपड़ी और हड्डियां

Kishore Kumar Death Anniversary: किशोर कुमार जितना अपने टैलेंट के लिए जाने जाते हैं उनकी निजी जिंदगी के किस्से भी उससे ज्यादा दिलचस्प है। एक्टिंग और सिंगिंग में अपने लाजवाब अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले किशोर दा तब तक कोई काम नहीं किया करते थे, जब तक कि उन्हें पैसा ना मिल जाए अगर किसी ने आधा पैसा दिया तो वह आधा ही काम छोड़ दिया करते थे उनके इस स्वभाव के कारण कई फिल्म निर्माता उनके साथ काम करने में हिचकी चाहते भी थे। ज्यादा लोग मिलने घर ना आए इसलिए सबको डराने के लिए घर में हड्डियां और खोपड़ियां भी उन्होंने लगवा रखी थी। किशोर कुमार 13 अक्टूबर 1987 को दुनिया को अलविदा कह गए थे इसी दिन वह पत्नी के सामने करने की एक्टिंग कर रहे थे और सच में उनकी मौत हो गई थी और अर्जुन की 36 वीक डेथ एनिवर्सरी है तो लिए आपको उनके कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं। 

घर में लगवा रखी थी खोपड़ी और हड्डियां

आपको बता दे की किशोर दा को लाइमलाइट में रहने और मीडिया अटेंशन पानी का बिल्कुल शौक नहीं था। वह एकांत में समय बिताना पसंद करते थे। और इंटरव्यू देने से नफरत करते थे लोग उनसे मिलने काम आए इसलिए उन्होंने अपने घर की लिविंग रूम में खोपड़ी और हड्डियां लगवा रखी थी, साथ ही कमरे में रेड लाइट लगा रखी थी खास बात तो यह है कि खुद किशोर हॉरर फिल्में देखने से डरते थे। 

WhatsApp Group Join Now

मौत के दिन कर रहे थे एक्टिंग

बता दे की किशोर दा की मौत के दिन उनकी पत्नी लीना घर पर ही थी और 13 अक्टूबर की सुबह जब वह उन्हें उठाने गई तो देखा चेहरे का रंग उतरा हुआ था, वह घबराकर जैसे ही पास पहुंची तो किशोर दा ने तुरंत आंखें खोली कहा क्या तुम डर गई, आज मेरी छुट्टी है किशोर कुमार जानबूझकर पत्नी को डराने के लिए सांस रोक कर लेते थे। उसी दिन उनकी कई मीटिंग थी जो घर पर ही होने वाली थी लंच करते हुए उन्होंने अपनी पत्नी से कहा आज मैं फिल्म रिवर ऑफ नो रिटर्न देखूंगा। 

कुछ समय बाद पत्नी लेना ने सुना कि किशोर दा दूसरे कमरे में कुछ फर्नीचर किसका कर उनकी जगह बदल रहे हैं। जब वह देखने पहुंची तो वह बिस्तर पर गिरे हुए थे लीना को देखकर उन्होंने कहा मुझे बहुत कमजोरी लग रही है, लेना डॉक्टर बुलाने के लिए जैसे ही भागते हुए टेलीफोन के करीब गई तो उन्होंने गुस्से में रोक दिया। और कहा अगर तुम डॉक्टर को बुलाओगी तो मुझे हार्ट अटैक आएगा लीना को लगा कि वह मजाक कर रहे हैं लेकिन कुछ फलों बात ही उनके दिल की धड़कनें रुक गई और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 

ये भी पढ़े:- Kishore Kumar ने की थी चार शादियां, आखिर क्यों बदला था फिल्मों के लिए नाम?

Tags

Share this story