Lata Mangeshkar Passed Away: 92 साल की उम्र में लता ने ली अंतिम सांस, बॉलीवुड से इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

  
Lata Mangeshkar Passed Away: 92 साल की उम्र में लता ने ली अंतिम सांस, बॉलीवुड से इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

Lata Mangeshkar Passed Away: देश की महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने आज सुबह 92 साल की उम्र में 8.13 बजे अंतिम सांस ली, जिससे पूरी देश के नेता और अभिनेता को बड़ा झटका लगा है. वहीं अब बुलीवुड इंडस्ट्री से अभिनेता और अभिनेत्रियां उन्हें भावभीनी श्रदांजलि दे रहे हैं. हर किसी से उनके बहुत दुख जताया है....यहां देखिए

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक ए.आर,रहमान ने ट्वीट कर दुख जताया है. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'प्यार, सम्मान और प्रार्थना'. इसके अलावा उन्होंने लता के साथ की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह उनके कदमों में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/arrahman/status/1490196159876370436

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि 'मेरी आवाज ही पहचान हैं, गर याद रहे… और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है! लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, मेरी संवेदना और प्रार्थना। शांति'.

https://twitter.com/akshaykumar/status/1490181967924523008

वहीं अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने लता को श्रदांजलि देते हुए लिखा है कि 'हमेशा के लिए एक आइकन। मैं हमेशा उनके गीतों की विरासत का स्वाद चखूंगा. हम कितने भाग्यशाली थे कि लताजी के गीत सुनकर बड़े हुए, शांति। मंगेशकर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना'.

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1490184215547179009

कंगना बोलीं-'वह कभी नहीं मरेंगी'

वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर उन्हें श्रदांजलि देते हुए लिखा है कि क्या नुकसान !!! भारत की सबसे खूबसूरत आवाज चली गई !! फिर कभी नहीं होंगी लता जी…मेरे आंसुओं को थाम लो… एक सच्चे कलाकार का यही सार है कि वे अपने काम के माध्यम से हमारे रक्तप्रवाह का हिस्सा हैं. श्री राम चंद्र कृपालु भज मन को सुनकर, सच तो यह है कि वह कभी नहीं मरेगी ….दीर्घायु हों लता जी…शांति'.

Lata Mangeshkar Passes Away: नहीं रहीं सुर की कोकिला लता मंगेश्कर

https://youtu.be/XSLM6auP1M8

ये भी पढ़ें: गायिका लता मंगेशकर का हुआ निधन, कुछ देर में पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा उनके घर

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी