Lohri 2022: अपने करीबियों को इन खुबसूरत मैसेज से दें लोहरी की बधाइयां

 
Lohri 2022: अपने करीबियों को इन खुबसूरत मैसेज से दें लोहरी की बधाइयां

नए साल को धूम-धाम से स्वागत करने के बाद जो सबसे पहला त्योहार है वो है लोहरी. हर साल लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी को मनाया जाता है. लोहड़ी का पर्व फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा हुआ है. लोहड़ी की रात को साल की सबसे लंबी रात माना जाता है. इस दिन चौहारे पर अग्नि जलाकर पूजा की जाती है और इसके फेरे लिए जाते हैं. लोहड़ी का त्योहार कई परंपराओं और आस्थाएं से जुड़ा है.

इस दिन सभी भांगड़ा, गिद्दा और ढोल नगाड़े पर खूब नाचते हैं और खुशी मनाते हैं. दोस्तों, रिश्तेदारों और संगे-संबंधियों में लोहड़ी के मौके पर रेवड़ियां, मूंगफली और उपहार बांटे जाते हैं और उन्हें लोहड़ी की बधाइयां दी जाती है. आप भी इन खूबसूरत हिंदी मैसेज के साथ लोहड़ी की शुभकामनाएं देकर कह सकेत हैं, Happy Lohri 2022!

WhatsApp Group Join Now

अपने करीबियों को दें ये प्यारे मेसेज

  1. तमाम सबूतों और गवाहों को नजर में रखते हुए,

संदेश पढ़ने वाले को

धारा 13-1-19 के तहत

हैप्पी लोहड़ी कहते हुए

जिंदगी भर खुश रहने का हुक्म सुनाया जाता है

लोहड़ी की शुभकामनाएं

Happy Lohri 2022

2.

ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,

खड़के ग्लासी in the bar

पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई

तुहानू लोहरी दी लख लख वधाई,

हैप्पी लोहड़ी

Happy Lohri 2022

3. मूंगफली दी खूशबू

ते गुड़ दी मिठास, मक्के दी रोटी

ते सरसों दा साग

दिल दी खुशी ते

अपनों का प्यार

मुबारक होवे त्वानूं लोहड़ी का त्योहार

Happy Lohri 2022

4. सरसों दा साग, मक्के डी रोटी

मूंगफली ते गजक, Lohri is here…

Happy Lohri!!

5. पंजाब भंगड़ा दे मक्‍खन मलाई,

पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,

त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई…

हैप्‍पी लोहड़ी!!

यह भी पढ़ें: Lohri 2022: नई नवेली दुल्हन के लिए खास होता है पहला त्योहार, इस लोहड़ी न्यूली मैरिड लड़कियां रखें इन बातों का ध्यान

यह भी देखें: Weight Loss: वजन बढ़ने से है परेशान, तो आज ही करें इन ड्रिक्स का सेवन

https://youtu.be/kX4nQQN6O6A

Tags

Share this story